सीआरपीएफ से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
जमुई/चकाई : जमुई-गिरीडीह सीमा के जंगल में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये. घंटों चले मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया. जबकि कुछ नक्सली भागने में कामयाब रहे. मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर दिनेश पंडित मारा गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्र में हथियार जब्त […]
जमुई/चकाई : जमुई-गिरीडीह सीमा के जंगल में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये. घंटों चले मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया. जबकि कुछ नक्सली भागने में कामयाब रहे. मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर दिनेश पंडित मारा गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्र में हथियार जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ को सूचना मिली कि चकाई के बोंगी पंचायत अंतर्गत सिमराढ़ाक जंगल के गेनमाडीह पहाड़ पर भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसके बाद शुक्रवार रात से ही गिरीडीह स्थित सीआरपीएफ सातवीं बटालियन ने घेराबंदी शुरू कर दी. चकाई स्थित सीआरपीएफ से सहायता मांगी गयी. दोनों ओर से सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी कर रखी थी. शनिवार सुबह नक्सलियों का सामना पुलिस से हो गया.
घंटों गोलीबारी में एरिया कमांडर दिनेश पंडित,जीबलाल मुमरू व सहदेव यादव मारा गया. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी जख्मी होने का अनुमान है. विदित हो कि दो माह पूर्व खैरा थाना क्षेत्र के लखारी जंगल में हुए मठुभेड़ में सीआरपीएफ कमांडेंट एच के झा शहीद हो गये थे.
इसके बाद से यह हमला सीआरपीएफ की बड़ी सफलता है. एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अभियान में गिरीडीह स्थित सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के जवान के अलावा स्थानीय जिला पुलिस के जवान भी शामिल थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी रहेगा.