स्प्रे छिड़क छात्राओं को किया बेहोश, बैग लूटे
सिकंदराबाद एक्सप्रेस में पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं से वारदात पटना : यदि आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. इन दिनों पटना से सिकंदराबाद व मुंबई मार्ग पर स्प्रे गिरोह सक्रिय है. स्प्रे से छिड़काव के बाद यात्रियों को बेहोश कर लूट को अंजाम देते हैं. रविवार को पटना-सिकंदराबाद […]
सिकंदराबाद एक्सप्रेस में पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं से वारदात
पटना : यदि आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. इन दिनों पटना से सिकंदराबाद व मुंबई मार्ग पर स्प्रे गिरोह सक्रिय है. स्प्रे से छिड़काव के बाद यात्रियों को बेहोश कर लूट को अंजाम देते हैं. रविवार को पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में ऐसी ही घटना हुई. हैदराबाद से तीन दिनों के एजुकेशनल टूर से लौट रही पटना वीमेंस कॉलेज की बीएमसी की छात्राओं का बैग चोरी हो गया. छात्राओं ने कोच में ही हंगामा शुरू कर दिया. पटना जंकशन आने के बाद छात्राओं ने जीआरपी में एफआइआर दर्ज करायी.
सुबह 5.30 बजे की घटना : पटना-सिकंदरबाद एक्सप्रेस के एस 10 में 62 छात्राओं का दल हैदराबाद से एजुकेशनल टूर से लौट रहा था. एस 10 के बर्थ आठ की छात्र निधि ने बताया कि कटनी स्टेशन तक सभी छात्रएं बेहोशी की स्थिति में थीं.
सुबह 5.30 बजे कटनी से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, तो एक छात्र की नींद खुल गयी. कोच में सामान बिखरा पड़ा था. टीचर संपा विश्वास को जानकारी दी. उसके बाद कोच में अफरा-तफरी मच गयी.
रात को खाना खाने के बाद सभी सो गये. सुबह नींद खुली, तो देखा कोच में सामान बिखरा पड़ा है. मेरी नजर अपने सामान पर पड़ी, लेकिन सामान नहीं था. मेरे बैग में चांदी के पायल व कैमरे थे.
अनुसुइया, छात्र
सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. सामान चोरी की शिकायत हमने टीटीइ व रेलवे पुलिस से करनी चाही, लेकिन कोच में कोई नहीं दिखा. वहीं चोरी बेहोशी की स्थिति में की गयी. कुछ पता नहीं चला.
अंसिका कुमारी, छात्र
न पुलिस थी, न टीटीइ
पटना जंकशन पर जैसे ही ट्रेन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने भी रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. छात्राओं का कहना था कि कोच लड़कियों से भरा था. बावजूद वहां पर न रेलवे पुलिस का कोई स्टाफ था और न ही टीटीइ.