कुशवाहा ने किया एलान, मोदी सरकार ने बढ़ायी इंदिरा आवास योजना की राशि
पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वस्छता राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के हर व्यक्ति को घर की घोषणा के तहत केंद्र ने इंदिरा आवास योजना की राशि को मजदूरी और शौचालय सहित 25 हजार रुपये बढा दिया है. यहां आज अपनी सरकार के सौ […]
पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वस्छता राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के हर व्यक्ति को घर की घोषणा के तहत केंद्र ने इंदिरा आवास योजना की राशि को मजदूरी और शौचालय सहित 25 हजार रुपये बढा दिया है.
यहां आज अपनी सरकार के सौ दिनों की उपलब्धियों को गिनाते हुए पत्रकारों से कुशवाहा ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत नक्सल, पहाडी और अन्य दुर्गम इलाकों में बनाए जाने वाले प्रत्येक मकान के लिए देय राशि को अब बढाकर एक लाख रुपये और अन्य क्षेत्रों में इसके लिए अब 95 हजार रुपये कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास के तहत मकान बनाए जाने के साथ मजदूरी और शौचालय के निर्माण को भी जोड दिया गया है.
कुशवाहा ने कहा कि सामान्य इलाकों के लिए 95 हजार रुपये की कुल राशि में से इस योजना के तहत प्रत्येक मकान बनाने पर आने वाले 70 हजार रुपये की लागत के साथ उसमें मनरेगा कार्यक्रम के तहत 15 हजार रुपये मजदूरी और दस हजार रुपये शौचालय को जोडा गया है.
उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने इंदिरा आवास योजना के तहत नक्सल, पहाडी और अन्य दुर्गम इलाकों में बनाए जाने वाले प्रत्येक मकान के लिए देय राशि को बढाकर 1.25 लाख रुपये और अन्य क्षेत्रों में इसके लिए 1.15 लाख रुपये किए जाने संबंधी प्रस्ताव भेजा है.