छपरा : बिहार के सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित स्थानीय अदालत में आज की गयी बमबारी में एक तिहरे हत्या कांड मामले के एक सूचक सहित दो लोग जख्मी हो गए.अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि जख्मी हुए लोगों में तीन वर्ष पहले हुए तिहरे हत्या कांड के सूचक शशिभूषण सिंह और एक चश्मदीद गवाह मंजित सिंह के सुरक्षा गार्ड योगेंद्र यादव शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि उक्त अदालत के एक दो मंजिले भवन की छत पर खडे इन लोगों पर हमलावरों द्वारा दो बम फेंके गये जिसमें मंजित सिंह बच गए उनके सुरक्षा गार्ड और शशिभूषण सिंह जख्मी हो गए.सुशील ने बताया कि इस बमबारी के बाद अदालत परिसर में मचे शोरशराबे का लाभ उठाकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.