पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज्य को पत्र लिख कर सीवान में लघु पासपोर्ट केंद्र खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सारण, सीवान व गोपालगंज से बड़ी संख्या में लोग नौकरी के लिए विदेश जाते हैं.
इसके लिए उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. इन जिलों के लोगों को पासपोर्ट के लिए पटना आना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बरबादी होती है. वर्ष 2010 से अगस्त 2014 तक सारण, सीवान व गोपालगंज के दो लाख 81 हजार 173 लोगों ने पासपोर्ट बनवाये. इस दौरान राज्य भर से कुल आठ लाख 40 हजार 196 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया.
सीवान में केंद्र खोलने से सारण व गोपालगंज के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. ऑस्ट्रेलिया के उप उच्चयुक्त बनार्ड फिलिप ने शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. फिलिप ने उच्च शिक्षा के साथ-साथ कृषि और कौशल विकास में बिहार को मदद देने के संबंध में मोदी से विमर्श किया.