पूरे परिवार को उड़ा देंगे

खरीक : नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत के महादलित बबलू दास और नीरज दास को घोड़े से खींचने व पीटने के मामलेमें तीन दिन बाद भी पीड़ित परिवार पूरी तरह से डरा सहमा है. अपराधियों की पहुंच व हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि अजय यादव ने पुलिस हिरासत से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 7:09 AM
खरीक : नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत के महादलित बबलू दास और नीरज दास को घोड़े से खींचने व पीटने के मामलेमें तीन दिन बाद भी पीड़ित परिवार पूरी तरह से डरा सहमा है.
अपराधियों की पहुंच व हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि अजय यादव ने पुलिस हिरासत से ही अपने एक परिजन के मोबाइल से पीड़ित बबलू दास को केस में मेल कर लेने की धमकी दी और कहा कि वह पांच दिन में ही जेल से बाहर आ जायेगा. जेल से निकलने के बाद पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देगा. पीड़ित बबलू दास ने कहा कि गांव के ही कंपनी दास के मोबाइल से बात की और इस तरह की धमकी दी है.
अजय जेल से ही करवा सकता है हमला : बबलू ने कहा कि अजय यादव एक शातिर अपराधी है. वह जेल से भी किसी घटना को अंजाम दिलवा सकता है. उसने कहा कि तीन दिनों से उसके घर पर कई लोग आ कर कह रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारियों को घोड़े से खींचने व गोली मारने की बात मत बताओ, नहीं तो बुरा हो जायेगा. ऐसे लोग अपराधी अजय यादव गिरोह के कई सदस्यों से संपर्क में है और उन्हीं से प्रेरित होकर इस तरह का काम कर रहे हैं.
पीड़ितों ने कहा कि पुलिस स्तर से उन लोगों के आवेदन में हेर-फेर कर दिया गया है. गोली मारने की बात को भी आवेदन से हटा दिया गया है. पीड़ित बबलू दास और नीरज दास ने कहा कि पुलिस स्तर से भी उन लोगों का सहयोग नहीं किया जा रहा है. वे लोग दबे कुचले हैं अगर उन लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराया गया तो आये दिन अपराधी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
क्या था मामला
शनिवार को देर शाम जब बबलू दास और नीरज दास नवादा हाट से लौट रहे थे तो खैरपुर पंचायत भवन के पास अजय यादव व अन्य ने मिल कर दोनों से मारपीट कर घोड़े से खींचा, फिर पाये में बांध कर पिटाई कर दी थी. उल्टे अपराधियों ने अपना ही पिस्तौल पीड़ितों को देकर पुलिस के हवाले करने का आरोप लगाया था.
पांच थाने की पुलिस लगी है तलाश में
अपहृत दवा व्यवसायी का सुराग नहीं
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल के अपहृत दवा व्यवसायी अशोक शर्मा (45) का दो दिन बाद भी नवगछिया पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी है. बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र परिजन से मिलने भोजूटोल पहुंचे और परिजन को सांत्वना दी. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि अगर नवगछिया पुलिस तीन दिन के अंदर व्यवसायी को अपहरणकर्ता के चंगुल से नहीं छुड़ाती है, तो शुक्रवार से विधायक के साथ भाजपा कार्यकर्ता जन आंदोलन करेंगे.
विधायक ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार आते ही अपराधियों का साम्राज्य फिर से कायम हो गया है. सोमवार को व्यवसायी के घर पर रिश्तेदार सहित सगे-संबंधी दोस्त का दिन भर आवाजाही लगा रहा.
पत्नी बबीता देवी ने बताया कि गांव या मधुरापुर बाजार में भी किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी. पत्नी रो-रो कर पूछती है रूपम के पप्पा अगलैय चुप रह कर फिर रोने लगती है. थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अपराधी से पूछताछ कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. रंगरा थानाध्यक्ष, झंडापुर पुलिस, बिहपुर पुलिस, नवगछिया पुलिस सहित सीमावर्ती खगड़िया जिले के पसराहा थाना भी इस मिशन में सहयोग कर रहे हैं. नवगछिया एसपी ने कहा इस मामले में अभी कुछ नहीं बता सकते हैं, अनुसंधान जारी है.
क्या था मामला
शनिवार की रात अपनी दुकान से घर जाने के दौरान अपराधियों ने रास्ते से दवा व्यवसायी को अगवा कर लिया था. विरोध में व्यवसायी व ग्रामीणों ने रविवार को भवानीपुर थाने के सामने एनएच पर धरना देकर दो घंटे सड़क जाम किया था और अपहृत के चंगुल से व्यवसायी को छुड़ाने की मांग की थी. मौके पर पहुंचे एसपी, डीएसपी एवं बिहपुर विधायक के प्रयास से जाम हटवाया गया था. ग्रामीणों ने भवानीपुर थानाध्यक्ष के प्रति एसपी के सामने असंतुष्टि जाहिर की थी.

Next Article

Exit mobile version