21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 10 जिलों में मिले 15 नये कोरोना संक्रमित, आज बंद रहेंगे टीकाकरण के सभी विशेष केंद्र

पटना में आज सार्वजनिक अवकाश होने के कारण टीकाकरण के सभी विशेष केंद्र बंद रहेंगे. इसके साथ ही 24 घंटे सातों दिन चलने वाले तीनों टीका केंद्र भी बंद रहेंगे. इसके साथ ही वार्डों में चलने वाली करीब 50 टीका एक्सप्रेस भी आज नहीं चलेगी. आज अस्पतालों में चल रहे टीका केंद्र चलते रहेंगे.

पटना. पटना में आज सार्वजनिक अवकाश होने के कारण टीकाकरण के सभी विशेष केंद्र बंद रहेंगे. इसके साथ ही 24 घंटे सातों दिन चलने वाले तीनों टीका केंद्र भी बंद रहेंगे. ये तीन सेंटर होटल पाटलिपुत्र अशोक, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पाटलिपुत्र है. इसके साथ ही वार्डों में चलने वाली करीब 50 टीका एक्सप्रेस भी आज नहीं चलेगी. आज अस्पतालों में चल रहे टीका केंद्र चलते रहेंगे.

जिले में पटना शहरी क्षेत्र में 100 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में करीब 38 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है. इधर, पटना में गुरुवार को 40251 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. वैक्सीन लेने वालों में 24571 लोगों ने पहला डोज और 15680 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.

सिर्फ 10 जिलों में मिले 15 कोरोना संक्रमित

राज्य में गुरुवार को सिर्फ 10 जिलों में नये 15 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में सर्वाधिक तीन नये संक्रमित कटिहार जिला में पाये गये. इसके अलावा पटना और समस्तीपुर जिला में दो-दो संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही भोजपुर, दरभंगा, गया, नवादा, सहरसा, सीतामढ़ी और वैशाली जिले में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं.

राज्य के शेष 28 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इधर बिहार में गुरुवार को कुल तीन लाख 44 हजार 798 डोज वैक्सीन दिया गया. इसके लिए 2211 सत्र आयोजित किये गये.

राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण करनेवाले जिलों में पटना में 37012, पूर्वी चंपारण में 34121, मधुबनी में 21711, गया में 18153, सीतामढ़ी में 17517 वैक्सीन डोज दिया गया. सबसे कम 382 डोज बेगूसराय जिले में दिया गया

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें