बिहार के 10 जिलों में मिले कोरोना के 15 नये संक्रमित, पटना के 41 सेंटरों पर होगा आज टीकाकरण
राज्य में गुरुवार को कुल 15 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये. ये संक्रमित 10 जिलों में पाये गये हैं. इधर राज्य में अब 106 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर कुल 155804 सैंपलों की जांच की गयी.
पटना. राज्य में गुरुवार को कुल 15 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये. ये संक्रमित 10 जिलों में पाये गये हैं. इधर राज्य में अब 106 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर कुल 155804 सैंपलों की जांच की गयी. कोरोना का रिकवरी रेट अभी 98.63 प्रतिशत बना हुआ है.
नये संक्रमितों में सर्वाधिक तीन-तीन नये केस पटना और सहरसा जिले में पाये गये जबकि दो नये संक्रमित खगड़िया जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण और समस्तीपुर जिला में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं.
इधर राज्य में टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 348587 डोज वैक्सीन दिया गया. इसमें सर्वाधिक 30299 डोज पटना जिले में जबकि पूर्वी चंपारण में 28315, मुजफ्फरपुर में 17781, भोजपुर में 15526 और गया जिला में 15508 डोज दिया गया. सबसे कम 2260 वैक्सीन डोज वैशाली जिले में दिया गया.
आज शहर के 41 सेंटरों पर लगेगा कोरोना टीका
पटना शहरी क्षेत्र के सभी 41 प्रमुख सेंटरों पर शुक्रवार को वैक्सीन लगायी जायेगी. दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में भी सभी पीएचसी और एसडीएच यानी अनुमंडलीय अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगेगी. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस भी चलायी जायेगी.
इन टीका एक्सप्रेस के जरिये वार्ड स्तर पर वैक्सीन लगायी जा रही है. जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना शहरी क्षेत्र में 100 प्रतिशत से ज्यादा लोग वैक्सीन ले चुके हैं. ग्रामीण इलाकों में भी अब आसानी से वैक्सीन मिल रही है. कोविन पोर्टल के जरिये भी देखा जा सकता है कि किन नजदीकी सेंटरों पर वैक्सीन मिल रही है.
Posted by Ashish Jha