24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के संस्कृत पाठशाला व मदरसों के शिक्षकों के मूल वेतन में वृद्धि, इस तारीख से मिलेगा एरियर

शिक्षा विभाग ने राज्य के 531 अनुदानित संस्कृत विद्यालयों और अराजकीय प्रस्वीकृत 86 प्रतिकूल संस्थान के संस्कृत विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के मूल वेतन में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है.

पटना. महागठबंधन की नयी सरकार ने त्योहार के अस मौसम में शिक्षकों को वेतन वृद्धि का उपहार दिया है. शिक्षा विभाग ने राज्य के 531 अनुदानित संस्कृत विद्यालयों और अराजकीय प्रस्वीकृत 86 प्रतिकूल संस्थान के संस्कृत विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के मूल वेतन में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है. इसी तरह का आदेश अनुदानित मदरसों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है. इससे पहले इस तरह की वेतन वृद्धि नियोजित शिक्षकों की हो चुकी है. वेतन वृद्धि एक अप्रैल, 2021 से देय होगी.

प्रधानाध्यापक का वेतन 23 हजार से ज्यादा हुआ

जारी आदेश के मुताबिक माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का वेतन 20560 से बढ़ कर 23650 रुपये,आचार्य प्रशिक्षित स्नातक शास्त्री त्रिवर्षीय का वेतन बढ़ कर 22480 , अप्रशिक्षित स्नातक का वेतन 15380 , द्विवर्षीय प्रशिक्षित इंटरमीडिएट का 21290 और अप्रशिक्षित इंटरमीडिएट का वेतन बढ़ कर अब 15380 हो गया है. इस वेतन वृद्धि की मांग शिक्षक करते आ रहे थे. सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी का माहौल है.

सभी पदों में वेतन बढ़ाया गया

इसी तरह संस्कृत मध्य स्कूलों में प्रधानाध्यापक को छोड़ कर शेष सभी पदों में माध्यमिक संस्कृत स्कूलों का वेतन बढ़ाया गया है. मध्य संस्कृत विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का वेतन अब 22480 रुपये हो गया है. इसके अलावा संस्कृत मध्य विद्यालयों के पदाधिकारियों में भी वेतन बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में हर शिक्षक के वेतन में एक हजार से 3 हजार तक की बढ़ोतरी हुई है.

मदरसों में प्रधान मौलवी का वेतन 23 हजार से ऊपर

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी मौलवी और फौकानिया स्तर के अराजकीय प्रस्वीकृत एवं अन्य कोटि के मदरसों में प्रधान मौलवी/फाजिल का वेतन 23650 , फाजिल/आलिम और प्रशिक्षित स्नातक का वेतन बढ़ कर अब 22480,मौलवी (नवीन) प्रशिक्षित इंटरमीडिएट का वेतन 21290 हो गया है. वहीं, हाफिज का वेतन 20690 हो गया है. कुछ इसी तरह वस्तानिया स्तर के मदरसों के शिक्षकों का वेतन बढ़ाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें