20 किलो प्लास्टिक कचरा से तैयार होगा 15 लीटर डीजल और 13 लीटर पेट्रोल, मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ पहला प्लांट
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 6 रुपये के प्लास्टिक कचरा से 70 रुपये का पेट्रोल-डीजल बनाया जाने लगा है. राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना में प्लास्टिक कचरा से पेट्रोल डीजल बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया.
पटना. इधर से प्लास्टिक का कचरा डालिये और उधर से ‘पेट्रोल’ निकल आएगा. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 6 रुपये के प्लास्टिक कचरा से 70 रुपये का पेट्रोल-डीजल बनाया जाने लगा है. राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना में प्लास्टिक कचरा से पेट्रोल डीजल बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया. मंत्री जी ने प्लास्टिक के कचरे से तैयार 10 लीटर डीजल की खरीदारी भी की.
अभी इस प्रोडक्शन यूनिट में प्रतिदिन 200 किलो प्लास्टिक कचरा से 150 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल तैयार होगा. यह यूनिट नगर निगम से 6 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक कचरा की खरीद करेगी. इस यूनिट इकाई के संचालक आशुतोष मंगलम ने मीडिया को बताया कि कहा कि इस तकनीक का देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में ट्रायल हो चुका है.
इस तकनीक के तहत सबसे पहले कचरा को ब्यूटेन में परिवर्तित किया जाएगा. प्रोसेस के बाद ब्यूटेन को आइसोऑक्टेन में बदला जाएगा. इसके बाद अलग-अलग प्रेशर तापमान से आइसोऑक्टेन को डीजल और पेट्रोल में परिवर्तित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 400 डिग्री सेल्सियस तापमान पर डीजल और 800 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पेट्रोल का उत्पादन होगा. इस पूरी प्रक्रिया में 8 घंटे तक का समय लगता है.
उन्होंने कहा कि इस इकाई में तैयार होने वाला पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति किसानों के अलावा मुजफ्फरपुर नगर निगम को होगी. यहां उत्पादित पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची जायेगी.
उद्घाटन के दिन इस प्लांट में 40 किलो प्लास्टिक से 37 लीटर डीजल तैयार की गयी. इस मौके पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस इकाई से कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी. प्लास्टिक कचरा का सबसे बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा. इकाई द्वारा उत्पादन बढ़ाए जाने पर फैक्ट्रियों को भी डीजल उपलब्ध कराया जा सकेगा.
Posted by Ashish Jha