पटना : मां दुर्गा की आराधना का विशेष काल नवरात्र प्रारंभ हो चुका है. इस अवसर पर लोग अपनी श्रद्धा के साथ देवी की आराधना करते हैं. नवरात्रि के मौके पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है.
पटना शहर में नया सचिवालय के सामने स्थित नौ लख्खा दुर्गा मंदिर में 57 वर्षीय बाबा नागेश्वर राय ने एक अनूठे तरीके से मां दुर्गा की आराधना शुरु की है. वह पूरे नवरात्र पर्व के दौरान जमीन पर लेटे रहेंगे और अपनी छाती पर गंगाजल से भरे एक के ऊपर एक 19 कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना करेंगे.
राय की छाती पर से ये कलश इस पर्व के अंतिम दिन यानी विजयदशमी को हटाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें महसूस ही नहीं हो रहा है कि उनकी छाती पर कुछ भी रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने में वे जो अपार हर्ष महसूस कर रहे हैं उसे वे बयान नहीं कर सकते.
राय ने बताया कि जब वे असम स्थित कामाख्या मंदिर से यहां लौटे थे तो मां दुर्गा उनके सपने में आयीं और ऐसा करने को प्रेरित किया और कहा कि इस दौरान वे हमारा ख्याल रखेंगी.