पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर व स्नातक स्तर के पदों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब 31 अक्तूबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे.
इससे पहले 11 अक्तूबर तक ही आवेदन भरने की अंतिम तिथि रखी गयी थी. वहीं आयोग ने बैंक खाता पर परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख भी आठ से बढ़ा कर 20 अक्तूबर तक कर दी है . वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा शुल्क तो जमा कर दिया है, लेकिन उनका ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं पा रहा है उन्हें राहत दी गयी है.
आयोग के सचिव ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख के बाद भी ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन भरने की छूट दी जायेगी.