9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कॉलेजों में 196 सीटें खाली

पटना: राज्य के दो कृषि विवि के 11 कृषि, वेटनरी और उद्यान कॉलेजों में स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्सो में इस वर्ष 196 सीटें खाली रह गयी हैं. इन सीटों को भरने के लिए कृषि विभाग ने नये स्तर से कवायद शुरू की है. इसके तहत बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की प्रवेश परीक्षा […]

पटना: राज्य के दो कृषि विवि के 11 कृषि, वेटनरी और उद्यान कॉलेजों में स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्सो में इस वर्ष 196 सीटें खाली रह गयी हैं. इन सीटों को भरने के लिए कृषि विभाग ने नये स्तर से कवायद शुरू की है.

इसके तहत बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की प्रवेश परीक्षा के अंक के आधार पर मेरिट व च्वाइस के अनुसार प्रवेश लिया जायेगा. इसके लिए तीसरे व अंतिम चरण की काउंसेलिंग विवि स्तर पर की जायेगी.

ऑनलाइन आवेदन
कृषि विभाग ने इन सीटों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इन सीटों पर नामांकन लेने के लिए 15 अक्तूबर तक राजेंद्र कृषि विवि और बिहार कृषि विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उनकी ऑफलाइन काउंसेलिंग 16 अक्तूबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगी. जो छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, वे काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सकते हैं.

आवेदन करनेवाले छात्रों की बीसीइसीइबी में प्राप्त हुए अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी. काउंसेलिंग में हिस्सा नहीं लेनेवाले छात्रों का नामांकन नहीं लिया जायेगा. इन सीटों को भरने के लिए हाल ही में कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने दोनों विवि के कुलपति-कुलसचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की है. प्रधान सचिव ने सभी सीटों को भरने के लिए हर तरह से प्रयास करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पर सरकार करोड़ों खर्च करती है. अगर इस तरह से सीटें खाली रहेंगी, तो इससे छात्रों को फायदा नहीं मिलेगा.

इन कॉलेजों में सीटें हैं खाली

कॉलेज कोर्स सीटें

तिरहुत कृषि कॉलेज, ढोली बीएससी कृषि 26

मत्स्यकी कॉलेज, ढोली बीएफएससी 11

कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, पूसा बीटेक (कृषि अभियंत्रण) 10

मानविकी संकाय, पूसा बीटेक बायोटेकAोलॉजी 26

बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर बीएससी कृषि 21

मंडन भारती कृषि कॉलेज, सहरसा बीसएसी कृषि 23

वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरांव बीएससी कृषि 16

भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज, पूर्णिया बीएससी कृषि 28

उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय बीएससी उद्यान 15

बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना बीवीएससी एंड एएच 14

संजय गांधी गव्य तकनीकी संस्थान, पटना बीटेक गव्य प्रौद्योगिकी 06

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें