पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और सिंचाई मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के नेता फिर से नीतीश फोबिया से ग्रसित हो गये हैं. उन्हें जदयू सरकार में सही और गलत का फर्क नहीं दिख रहा है.
जदयू अपने राजनीतिक कार्यक्रम में हमेशा से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा सबसे ऊपर रखता रहा है. विशेष राज्य का दर्जा बिहार वासियों का हक है. यह बात और है कि जदयू हमेशा से इसके लिए संघर्षरत है वहीं भाजपा विशेष राज्य का नाम लेकर बिहार की जनता को छलती रही है. मंत्री ने कहा कि भाजपा को राज्य की जनता को यह बताना चाहिए कि जिस विशेष पैकेज का वादा उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था. उसमें क्या प्रगति हुई है और वह पैकेज कब बिहार की जनता को मिलेगा.
श्री चौधरी ने कहा कि एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में अनउपजाऊ और बंजर भूमि के साथ वहां जनसंख्या घनत्व भी बिहार की तुलना में काफी कम है. बिहार में जमीन उपजाऊ है जिनके साथ किसानों की जिंदगी जुड़ी है. बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा नेताओं ने नेपाल दौरे पर कोसी की बाढ़ समस्या का स्थायी हल निकालने को कहा होता.