प्रभात खबर का प्रोपर्टी फेयर आज से
पटना: इंतजार खत्म. प्रभात खबर का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर शनिवार से होटल पाटलिपुत्र अशोक में शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी सुबह 11:30 बजे करेंगे. समापन रविवार को होगा. फेयर में कई रियल एस्टेट कंपनियां भाग ले रही हैं. यहां पर लोगों को सपनों के घर को साकार करने […]
पटना: इंतजार खत्म. प्रभात खबर का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर शनिवार से होटल पाटलिपुत्र अशोक में शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी सुबह 11:30 बजे करेंगे.
समापन रविवार को होगा. फेयर में कई रियल एस्टेट कंपनियां भाग ले रही हैं. यहां पर लोगों को सपनों के घर को साकार करने का मौका मिलेगा. लोगों के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग कराने की सुविधा है. किसी भी लोकेशन में फ्लैट, जमीन, मकान बुक करा सकेंगे. फेयर में लोग विस्तृत जानकारी ले सकेंगे. फेयर रात आठ बजे तक चलेगा.
ये कंपनियां होंगी शामिल : क्रिस्टल एपेक्स, कश्यप ग्रीन होम्स, रुक्मिणी बिल्डटेक, आशीर्वाद, इंपीरिया, अंशुल होम्स, प्रज्ञा इंजीकॉन एंड प्रोपर्टी प्राइवेट लि, नटराज डेवलपर्स, रमण एंड कुमार, सांईं डेवलपर्स, एसडी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स, सूर्या नेस्टबिल्ड लि.