यार्ड में ही फुल हो गयी थी जन साधारण एक्सप्रेस

पटना: पटना जंकशन पर हंगामे का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जंकशन पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी यात्रियों ने काफी हंगामा किया. दरअसल शुक्रवार को जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस अप का परिचालन शनिवार की सुबह 8.50 बजे किया गया. इससे यात्रियों की भीड़ काफी अधिक हो गयी. भीड़ इतनी अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 2:05 AM
पटना: पटना जंकशन पर हंगामे का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जंकशन पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी यात्रियों ने काफी हंगामा किया. दरअसल शुक्रवार को जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस अप का परिचालन शनिवार की सुबह 8.50 बजे किया गया.

इससे यात्रियों की भीड़ काफी अधिक हो गयी. भीड़ इतनी अधिक थी कि कई यात्रियों को सीटें नहीं मिल पायीं और ट्रेन छूट गयी. इससे नाराज यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर जम कर हंगामा किया.

इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस सहित कई अधिकारी पहुंच गये. यात्री टिकट लौटाने या दूसरी ट्रेन से भेजने की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया. इससे यात्रियों को निराशा हाथ लगी. रेलवे की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के अधिकतर डिब्बे यार्ड में ही फुल हो गये थे. राजेंद्र नगर तक आते-आते ट्रेन में पैर रखने की जगह तक नहीं थी. ऐसी स्थिति में जैसे ही गाड़ी आयी, अफरातफरी मच गयी.

Next Article

Exit mobile version