25 सौ करोड़ से होगा सिटी का विकास : मंत्री
पटना सिटी: ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी पटना सिटी का विकास 25 सौ करोड़ रुपये से किया जायेगा. यह बात रविवार को पादरी की हवेली चर्च में बिशप हार्टमन के संग्रहालय के उद्घाटन के बाद नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कही. मौके पर पर्यटन मंत्री इकबाल अंसारी ने कहा कि वह पर्यटन की […]
पटना सिटी: ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी पटना सिटी का विकास 25 सौ करोड़ रुपये से किया जायेगा. यह बात रविवार को पादरी की हवेली चर्च में बिशप हार्टमन के संग्रहालय के उद्घाटन के बाद नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कही.
मौके पर पर्यटन मंत्री इकबाल अंसारी ने कहा कि वह पर्यटन की दृष्टिकोण से पटना साहिब के विकास कार्य को मूर्त रूप देंगे. नगर विकास मंत्री ने कहा कि ट्रैफिक फ्री जोन करने के लिए चल रही योजना में 31 अक्तूबर तक मेट्रो की डीपीआर बन जायेगी, 2015 तक योजना जमीन पर दिखने लगेगी. गंगा घाट के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि पटना के 72 गंगा घाटों को दो जोन में बांटा गया है.
28 गंगा घाटों का निर्माण बूडको और शेष का निर्माण पटना नगर निगम करेगा. छठ की तैयारियों पर भी कार्य चल रहा है. इससे पहले नगर विकास मंत्री, पर्यटन मंत्री व हिंदी साहित्य के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने फीता काट संग्राहलय का उद्घाटन किया. चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जेरम कापूचिन ने बिशप हार्टमन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. संग्रहालय में उनके द्वारा प्रयोग की जानेवाली सामग्री को रखा गया है. मौके पर ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष एसके लॉरेंस, सचिव एम्ब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक, रिचर्ड रंजन, माइकल थॉमस, अगनेस सिसिल आदि उपस्थित थे.