नीतीश ने किया जेपी का अपमान : मोदी
पटना:पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू, कांग्रेस ओर चौटाला से दोस्ती कर नीतीश कुमार ने जेपी का अपमान किया है. मोदी ने फेसबुक पर जारी पोस्ट में कहा है कि नीतीश खुद को जेपी का अनुयायी कहते हैं, लेकिन कांग्रेस से दोस्ती करते हैं. पार्टी के खिलाफ जेपी ने जीवन के […]
पटना:पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू, कांग्रेस ओर चौटाला से दोस्ती कर नीतीश कुमार ने जेपी का अपमान किया है. मोदी ने फेसबुक पर जारी पोस्ट में कहा है कि नीतीश खुद को जेपी का अनुयायी कहते हैं, लेकिन कांग्रेस से दोस्ती करते हैं. पार्टी के खिलाफ जेपी ने जीवन के अंत तक संघर्ष किया. मोदी ने कहा है कि देश में भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तक नहीं दिया. उसी कांग्रेस के सहयोग से नीतीश कुमार बिहार में सरकार चला रहे हैं.
नीतीश कुमार से उन्होंने पूछा है कि जेपी -लोहिया के गैर कांग्रेसवाद को भुला कर नीतीश कुमार किस आदर्श का परिचय दे रहे हैं. फेस बुक पर पोस्ट में मोदी ने कहा है कि एक हजार करोड़ के चारा घोटाले के आरोपित लालू प्रसाद की गोद में बैठ जाते हैं. इसके बावजूद उन्हें जेपी की न ईमानदारी याद रहती है और न ही उनका सिद्धांत. उन्होंने कहा कि शिक्षक घोटाला में जेल में बंद चौटाला से दोस्ती में भी उन्हें जेपी याद नहीं रहते. उन्होंने कहा है कि बिना सदस्य रहे अजीत सिंह को चरण सिंह के स्मारक के नाम पर दखल में समर्थन देकर भाजपा पर अनुचित दबाव डाल रहे थे. ऐसे में वह अजीत सिंह का समर्थन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के विरोध के लिए ही लालू, चौटाला और कांग्रेस के साथ हो गये हैं. नीतीश कुमार से उन्होंने पूछा है कि क्या उनका यही सिद्धांत है?