बच्चों को नोचनेवाला युवक पकड़ा गया
पटना सिटी: बच्चों को नाखून से नोच कर जख्मी करनेवाले सिरफिरे युवक को आलमगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि सनकी युवक महरूम गुलाम रसूल का पुत्र मोहम्मद मोनू उर्फ मुन्नव्वर है. वह गायघाट स्थित चांद कालोनी का निवासी है. पुलिस ने पकड़े […]
पटना सिटी: बच्चों को नाखून से नोच कर जख्मी करनेवाले सिरफिरे युवक को आलमगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि सनकी युवक महरूम गुलाम रसूल का पुत्र मोहम्मद मोनू उर्फ मुन्नव्वर है. वह गायघाट स्थित चांद कालोनी का निवासी है.
पुलिस ने पकड़े गये मोनू की पहचान स्कूली बच्चों व शिकार हुए बच्चों से भी करायी. बच्चों ने भी उसे पहचाना. पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक को पकड़ने के बाद जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
हालांकि, मां जहाने आरा उर्फ किरी खातून ने भी पुलिस को पुत्र के विक्षिप्त होने के संबंध में सीधी जानकारी नहीं दी. इधर, आरोपित को पकड़े जाने के बाद पुलिस टीम विद्यालय में भी ले गयी और शिकार हुए बच्चों से उसकी पहचान करायी. बच्चों ने भी बताया कि यही वह युवक है, जो आये दिन उन्हें नाखून से खरोंच कर जख्म कर देता था. डीएसपी ने बताया कि इस काम के लिए क्विक मोबाइल को लगाया गया था. इसी के बाद आरोपित युवक पकड़ा गया.
क्या है मामला
सनकी युवक ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, दादर मंडी व राजकीय प्रेस मध्य विद्यालय, गुलजारबाग में पढ़नेवाले विकास, सागर कुमार मिश्र, राहुल कुमार मिश्र व नानी के घर आये आमिन के साथ गुलजारबाग मैदान में खेलनेवाले दो बच्चों को भी नाखून से नोच कर जख्मी कर दिया था. इस घटना को लेकर स्कूली बच्चों में भय का माहौल था.