पटना: सूबे में प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गुरुवार से फिर कैंप लगने जा रहे हैं. यह कैंप 20 अक्तूबर तक लगेंगे और सभी जिलों के नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत समेत प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
सूबे में फिलहाल प्रारंभिक स्कूलों के 75 हजार पद रिक्त हैं. इसमें कई सोसल साइंस छोड़ विज्ञान व गणित विषय और आरक्षित व महिला कोटि के पद अभ्यर्थी के नहीं मिलने के कारण भरे नहीं जा सके थे.
राज्य सरकार ने अब तक दो बार कैंप लगा चुकी है. फरवरी में लगे कैंप में करीब 25 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था, जबकि जुलाई-अगस्त में लगे कैंप में करीब 18 हजार अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिला था. इन दो कैंपों और तीन बार काउंसेलिंग के बाद तीसरे चरण में 1.53 लाख पदों में से अब तक 78,344 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र दिया जा सका है. बिहार विधानसभा उपचुनाव में लगी आचार संहिता की वजह से खगड़िया व समस्तीपुर में जुलाई-अगस्त में प्रारंभिक स्कूलों के लिए, जबकि मुंगेर व दरभंगा में पंचायत शिक्षकों के लिए कैंप नहीं लग सका था.
प्रारंभिक स्कूलों के लिए कैंप
16 अक्तूबर : सभी नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत (स्नातक व बेसिक ग्रेड)
17 अक्तूबर : सभी प्रखंड नियोजन इकाई (स्नातक ग्रेड : क्लास छह से आठ)
18 अक्तूबर : सभी प्रखंड नियोजन इकाई (बेसिक ग्रेड : क्लास एक से पांच)
20 अक्तूबर : पंचायत स्तर के क्लास एक से पांच तक