Loading election data...

24 घंटे के दौरान पटना में मिले डेंगू के 159 मरीज, जिले में आंकड़ा पहुंचा 3174 के पार, जानें अन्य जिलों का हाल

24 घंटे के अंदर पटना जिले में 159 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3174 के पार पहुंच गया है. वर्तमान में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 116 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2023 6:00 AM

पटना. डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मरीज 150 के पार मिलने लगे हैं. अब तो डेंगू जानलेवा सबित होने लगा है और मरीजों की मौत भी हो रही है. जानकारों की मानें तो वार्डों में कीटनाशक छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. इसलिए आंकड़ा कम होने के बदले और बढ़ते जा रहा है. 24 घंटे के अंदर पटना जिले में 159 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3174 के पार पहुंच गया है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 61, बांकीपुर में 20, नूतन राजधानी 14, कंकड़बाग में 11, दानापुर में चार, फुलवारीशरीफ में दो, पटना सिटी में दो, अजीमाबाद चार, मनेर व बाढ़ में एक-एक व अन्य ग्रामीण इलाके से दो से चार के बीच डेंगू के मरीज मिले हैं. वर्तमान में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 116 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. सबसे अधिक पीएमसीएच में कुल 44 बेड पर 38 मरीज, इनमें सात मरीज आइसीयू में हैं. वहीं एक गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर है जिसका इलाज चल रहा है.

मुजफ्फरपुर में 200 के पार हुए डेंगू के मरीज, 18 नये केस मिले

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है. अब हर दिन दस से 18 मरीज मिल रहे हैं. रविवार को एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान 18 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ. सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. अभी तक जिले में 208 डेंगू के मरीज मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि लैब से आयी जांच में जिले के कुल 18 डेंगू के मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिये भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से भी ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा जा रहा है. मरीज मिलने के साथ ही सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. सभी पीएचसी में दवा छिड़काव की मशीन उपलब्ध है.

गया में दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, 16 मरीज भर्ती

गया में दो लोगों की रिपोर्ट एलाइजा जांच में पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल में जांच में दो की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. जेपीएन में रविवार को जांच नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड से तीन को छुट्टी दी गयी है. फिलहाल 16 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें सात कंफर्म पॉजिटिव व नौ संदिग्ध शामिल हैं.

बेगूसराय में डेंगू के 10 नये मरीजों की पहचान, 380 हुई कुल संख्या

बेगूसराय. जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है.सदर अस्पताल बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को 10 नये मरीज डेंगू के डंक का शिकार हुये.इस तरह से जिले में डेंगू मरीज की संख्या 370 से बढकर 380 पर पहुंच गयी.रविवार को कुल 45 मरीज की जांच की गयी.जिनमें 10 मरीज डेंगू से संक्रमित मिले.अस्पताल नौ मरीज भर्ती किये गये हैं.

Also Read: बिहार में बचे हैं महज 1.42 करोड़ खेतिहर मजदूर, खेतों में काम करनेवालों की संख्या शेखपुरा में सबसे कम

मुंगेर में एलाइजा जांच में मिले डेंगू के छह नये मरीज, कुल आंकड़ा 455

मुंगेर में डेंगू संक्रमण की रफ्तार कम होते ही प्रतिदिन एलाइजा जांच में मिलने वाले डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गयी है. रविवार को भी जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के छह नये मरीज पाये गये. वहीं अबतक एलाइजा जांच में 455 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि रविवार को एलाइजा जांच में डेंगू के छह नये मरीज पाये गये. इसमें दो मरीज इलाज के लिये भर्ती हुआ है. इसके अतिरिक्त डेंगू वार्ड में पूर्व में एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया सहित तीन मरीज इलाजरत है. इस बीच रविवार को इलाज के बाद एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. वहीं जिले में अबतक कुल 455 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें 58 मरीज सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हुए. जबकि इसमें से कुल 55 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में रविवार तक कुल 60 मरीज भर्ती हैं. इसमें तीन मरीज एलाइजा पॉजिटिव हैं. जबकि शेष 57 मरीज डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं.

जहानाबाद में नहीं थम रहा है डेंगू का कहर, फिर मिले डेंगू के छह मरीज

जहानाबाद जिले में डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है, बल्कि दिन प्रतिदिन डेंगू के मच्छरों का दंश नए लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ताजा मामले में फिर से डेंगू के छह नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र के हैं इन छह मरीजों में से शहरी क्षेत्र में ही चार मरीज पाये गये हैं. शहरी क्षेत्र के राजा बाजार, प्रेम नगर, होरिलगंज और उंटा के एक- एक मरीज हैं. इसके अलावा खैरा, कुर्था बाजार और इस्माइलपुर का एक-एक मरीज मिला है. इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. हालांकि इनमें से वैसे मरीजों की संख्या अधिक है जो जिले या राज्य से बाहर रहकर पढ़ाई या कोई काम कर रहे थे. डेंगू की रोकथाम के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं. सदर अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version