14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव में झुके सीएम, पीएमसीएच अधीक्षक का निलंबन लिया वापस

पटना: चिकित्सकों के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार देर शाम तत्कालीन अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद का निलंबन वापस ले लिया. साथ ही जिन चिकित्सकों पर कार्रवाई हुई है, उन पर भी विचार हो रहा है. सोमवार की शाम तक निर्णय की संभावना है. गांधी मैदान भगदड़ में घायल लोगों को […]

पटना: चिकित्सकों के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार देर शाम तत्कालीन अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद का निलंबन वापस ले लिया. साथ ही जिन चिकित्सकों पर कार्रवाई हुई है, उन पर भी विचार हो रहा है.

सोमवार की शाम तक निर्णय की संभावना है. गांधी मैदान भगदड़ में घायल लोगों को देखने पांच अक्तूबर को मुख्यमंत्री पीएमसीएच गये थे, जहां मरीजों से मिली शिकायत के आधार पर अगले दिन अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया गया था.

तीन डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा था और चार का तबादला कर दिया गया था. मुख्यमंत्री के निर्णय से चिकित्सकों में आक्रोश था और चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. रविवार की देर शाम अधीक्षक का निलंबन वापस लिया गया. नोटिफिकेशन सोमवार को आयेगा. सूत्र बताते हैं कि डॉ प्रसाद फिर से पीएमसीएच में पुराने पद पर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें