बिहार के 45 स्टार्टअप में देश के 16 नामी निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, बातचीत के बाद लगेगी अंतिम मुहर
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रिक ने कहा कि बिहार में दस लाख रुपये स्टार्टअप के लिए दिया जा रहा है. इसमें इंवेस्टरों की तरफ से इजाफा कर स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना है.
पटना. बिहार के 45 स्टार्टअप में देश के नामचीन 16 इंवेस्टरों ने रूचि दिखायी है. ड्रोन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, लॉजिस्टिक, एग्रो मशीन समेत अन्य स्टार्टअप इन इंवेस्टरों को पसंद आयी है. उद्योग विभाग की ओर से बुधवार को बी हब में बिहार कनेक्ट-23 इंवेस्टर्स मीट में इंवेस्टरों ने इन उत्पादों पर निवेश में रुचि दिखायी. कार्यक्रम के दौरान सत्तू, रमानिका, स्टेटअप फाइ समेत विभिन्न संस्थानों की ओर से अपने स्टार्टअप की प्रस्तुति दी गयी. अब गुरुवार को ज्ञान भवन में स्टार्टअप करने वाले संस्थानों और इंवेस्टरों के बीच संवाद के बाद अंतिम रूप से निवेश पर मुहर लगायी जायेगी.
स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फंड को इकट्ठा करना है. साथ ही सरकार की ओर उद्योग को लेकर विकसित सिस्टम की जांच करना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. अभी बिहार में दस लाख रुपये स्टार्टअप के लिए दिया जा रहा है. इसमें इंवेस्टरों की तरफ से इजाफा कर स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना है. मौके पर उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित समेत अन्य अधिकारी व गणमान्य मौजूद थे.
इन इंवेस्टरों ने दिखायी रूचि
वेनकैप्ट बिजनेस वेंचर्स के सीइओ डॉ. कैलाश पिंजानी, इनलाइटेन के वाइस चेयरमैन कौशिक शेखर, ऑपरेशन रूट मोबाइल के हेड राहुल पांडेय, रूट मोबाइल के चीफ बिजनेस ऑफिसर मिलिंद पाठक, आइटीआइ ग्रोथ ऑपरेशन फंड की आयुषी शाह, वेंचर कैपिटल के अनिरूद्ध जयागोपाल, आर्यमान कागजी, एक्सीलर के आदित्य पांडेय, हंड्रेड एक्स की वाइस चेयरपर्सन प्रेरणा सांगोई, अल्फा वेल्यू कंसल्टिंग के मनीष श्रीवास्तव, ट्रांजीशन वेंचर कैपिटल के विनीत भसीन, लीड एंगल्स के जश राणावत, इंडियन एंगल नेटवर्क सनत मंडल तथा अर्था वेंचर्स फंड की गौरी कुछल ने इंवेस्ट करने को लेकर सकारात्मक रूख दिखाये हैं.
Also Read: बिहार को मिल सकता है ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप और बीपीओ में निवेश, रूट मोबाइल लिमिटेड तलाश रही संभावना