बिहार में तालाब की खुदाई के दौरान मिली भगवान सूर्य की 1600 साल पुरानी मूर्ति, पुरातत्व विभाग ने बताया दुर्लभ
जमुई के सिकंदरा प्रखंड के सिझोरी गांव में भगवान सूर्य की दुर्लभ मूर्ति मिली है. जिसे ग्रामीणों ने गांव में रखे होने का दावा किया है. वहीं म्यूजियम व प्रशासन के अधिकारी उसे म्यूजियम ले जाने की बात कर रहे हैं.
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के सिझौरी गांव में मंगलवार को सिमरा तालाब की खुदाई के दौरान तीन फीट ऊंची एक अति प्राचीन दुर्लभ मूर्ति मिली. तालाब की खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और धीरे-धीरे लोग वहां आने लगे. कुछ ही देर में मूर्ति देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. शुरुआत में ग्रामीणों ने मूर्ति को भगवान विष्णु की मूर्ति मानकर पूजा शुरू कर दी. कुछ लोग इसे देवी लक्ष्मी की मूर्ति भी कहते हुए देखे गए. हालांकि बाद में पुरातत्वविद् डॉ. रविशंकर गुप्ता ने मूर्ति की पहचान भगवान सूर्य के रूप में की.
प्रतिमा के पैर में जूता
डॉ रविशंकर गुप्ता ने प्रतिमा के 1500- 1600 साल प्राचीन पाल काल के प्रारंभिक दौर के होने की संभावना जतायी है. भगवान सूर्य की दुर्लभ प्रतिमा को 8वीं सदी के होने का अनुमान जताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुकुट पहने सूर्य की प्रतिमा के दोनों हाथों में कमल के फूल की आकृति है. वहीं प्रतिमा के पैर में जूता है जो सिर्फ सूर्य की प्रतिमा में ही देखने को मिलता है.
पुलिस भी पहुंची मौके पर
डॉ रविशंकर गुप्ता ने बताया कि भगवान सूर्य के दोनों ओर सेवक के रूप में दंड और पिंगल की भी प्रतिमा है. वहीं तालाब की खुदाई के दौरान अति प्राचीन दुर्लभ प्रतिमा निकलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन भी प्रतिमा की बरामदगी को लेकर सिझौड़ी गांव पहुंच गया. जहां पदाधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
प्रतिमा बरामद करने पहुंचे पदाधिकारियों को करना पड़ रहा ग्रामीणों के विरोध का सामना
जानकारी के मुताबिक अति दुर्लभ प्रतिमा मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सौरभ, राजस्व अधिकारी सन्नी कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने सिझौड़ी गांव पहुंच कर प्रतिमा को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. इसके विरोध में ग्रामीण उग्र हो गये. प्रशासनिक पदाधिकारियों के सिझौड़ी पहुंचने के उपरांत ग्रामीणों ने प्रतिमा को छिपा दिया. पदाधिकारी प्रतिमा बरामदगी को लेकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहें.
एक ओर जहां प्रशासन दुर्लभ प्रतिमा को बरामद कर संग्रहालय में रखने के लिए प्रयासरत है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण प्रतिमा को गांव में स्थापित करने की जिद पर अड़े हैं. पुलिस प्रशासन समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ग्रामीण आस्था से जुड़े इस मामले पर मानने को तैयार नहीं हैं. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार था.
दुर्लभ श्रेणी की है प्रतिमा
ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए एसडीओ अभय कुमार तिवारी भी सिझौड़ी गांव पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर प्रतिमा प्रशासन को सौंप देने की अपील की. एसडीओ ने बताया कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा सिझौड़ी गांव से बरामद प्रतिमा को दुर्लभ श्रेणी का बताया गया है. प्रतिमा को बरामद कर उसे एएसआई को सौंपा जाना है. हालांकि प्रतिमा सौंपने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार देर शाम तक विरोध जताया जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन कानूनी प्रक्रिया का पालन कर प्रतिमा की बरामद करने में जुटा है.
Also Read: गोपालगंज में खेत से निकली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, ग्रामीणों ने बना दी सड़क, अब बनेगा मंदिर
बोले बीडीओ
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तालाब की खुदाई से निकली प्रतिमा बेहद ही दुर्लभ है. प्रशासन का प्रयास है कि प्रतिमा को बरामद कर इसे सुरक्षित संग्रहालय में रखा जाये. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है.
Also Read: क्यों है रामलला की मूर्ति काले रंग की?