वे संचिका के भरोसे ही क्यों रहे : सुशील मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया है. मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से मोदी ने कहा, मुख्यमंत्री और मंत्री होने के नाते उन्होंने दवा घोटाले के मामले में हस्तक्षेप क्यों नहीं किया? वे कहते हैं कि बीएमएसआइसीएल की संचिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 2:26 AM
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया है. मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से मोदी ने कहा, मुख्यमंत्री और मंत्री होने के नाते उन्होंने दवा घोटाले के मामले में हस्तक्षेप क्यों नहीं किया? वे कहते हैं कि बीएमएसआइसीएल की संचिका मंत्री के पास नहीं आती है, पर घोटाले की खबर अखबारों की सुर्खियां बनती रहीं, तो कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में दवा घोटाले के मुख्य आरोपित अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी नीतीश कुमार के विश्वस्त और मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी के सगे बहनोई हैं.

मोदी ने कहा कि ये उनके गृह जिला नालंदा से आते हैं. नीतीश कुमार द्वारा फेसबुक पर यह कहने पर कि वे मैरेज ब्यूरो नहीं चलाते हैं, के जवाब में मोदी ने कहा कि वे भले ही मैरेज ब्यूरो नहीं चला रहे हों, पर भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. अन्यथा सरकार गिरने का खतरा है. मोदी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार ईमानदार हैं, तो सीबीआइ से जांच क्यों कतरा रहे हैं.

उन्हें बताना चाहिए कि केके सिंह जांच समिति की रिपोर्ट सात दिनों के बजाय पांच माह में क्यों आयी? राज्य सरकार ने घोटाले के आरोपितों पर अब तक एफआइआर दर्ज क्यों नहीं की है? पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा और लोजपा से गंठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी क्षेत्रीय दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय दलों की अपनी अहमियत है.

Next Article

Exit mobile version