पटना: हाइस्कूलों में 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. फिलहाल कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद रिक्त हैं. शिक्षा विभाग इनमें 600 पद और बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.
इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर की शिक्षा बच्चों के साथ-साथ सभी के लिए जरूरी है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 600 पद बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है. मालूम हो कि कंप्यूटर में एसटीइटी पास करनेवाले 900 अभ्यर्थी हैं, जिनकी नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है. पहले से कंप्यूटर शिक्षकों के करीब 400 पद थे, लेकिन एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पदों में बढ़ोतरी की जा रही है.