नयी दिल्ली : दरभंगा के हर्षित सौमित्र ने महज पांच साल 11 महीने की उम्र में सबसे कम उम्र का पर्वतारोही बनने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हर्षित ने 5 हजार 550 मीटर ऊंचाई वाले काला पत्थर और माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाया है. उसने यह सफलता 18 अक्तूबर को हासिल की.
वहां पहुंचकर उसने तिरंगा लहराया और जय हिंद का उद्घोष किया. हर्षित सौमित्र के माता-पिता दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बनने के बाद अपने बेटे का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज कराना चाहते हैं.