Loading election data...

सहरसा : छठ घाट बनाने गए आठ बच्चे तालाब में डूबे, 6 की मौत

सहरसा : जिले के धरमा ढाला के पास आज सुबह छठ घाट बनाने गए आठ बच्चे तालाब में डूब गए जिनमें से 6 की मौत हो गई जबकि 2 अब भी लापता हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बच्चे घाट बनाकर उसमें पानी छींट रहे थे अचानक उनका पैर फिसला और वे एक के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 12:14 PM

सहरसा : जिले के धरमा ढाला के पास आज सुबह छठ घाट बनाने गए आठ बच्चे तालाब में डूब गए जिनमें से 6 की मौत हो गई जबकि 2 अब भी लापता हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बच्चे घाट बनाकर उसमें पानी छींट रहे थे अचानक उनका पैर फिसला और वे एक के बाद एक तालाब में डूबते चले गए.

फिलहाल तीनों लापता बच्चों को पुलिस ढ़ूंढने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि वहां काफी भीड़ थी लेकिन जबतक उन्हें बचाया जाता वे गहरे पानी में डूब चुके थे.

पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने बताया कि 10 से 15 वर्ष की आयु के इन बच्चों में से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि एक अन्य किशोर ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि जिले के सदर थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पम्प के अहाते में मौजूद एक बडे खड्ड के किनारे चबूतरा बनाने के दौरान यह दुखद हादसा पेश आया.

पीडितों की पहचान शंकर राम के पुत्र रौशन कुमार (10), अशोक मिस्त्री के पुत्र सुजीत कुमार (11), विरेंद्र ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार (10), विनोद पासवान के पुत्र शुभम कुमार (15), लक्ष्मण साह के पुत्र नीतीश कुमार (13) और सनोज राम के पुत्र वसंत कुमार (12) के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में लापता एक अन्य किशोर की तलाश की जा रही है. घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी शशिभूषण सहाय मौजूद हैं.

समस्तीपुर में छठ घाट बनाने गये चार युवक डूबे, तीन की मौत

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाने के डीह टभका स्थित रानी पोखर व किशनपुर टभका ठाकुरबाड़ी तालाब में सोमवार को छठ घाट बनाने गये चार किशोर स्नान करने के दौरान डूब गये. इनमें तीन की मौत हो गयी. चिंताजनक स्थिति में एक बच्चे की चिकित्सा दलसिंहसराय स्थित निजी क्लीनिक में चल रही है. मृतकों में डीह टभका निवासी रंजीत झा का पुत्र मोहन कुमार (12), राजेश चौधरी का पुत्र गौतम (16) व रामचंद्र चौधरी का पुत्र गोविंद चौधरी (17) शामिल हैं. वहीं डीह टभका के विपिन झा के पुत्र मुरारी (13) की स्थिति चिंताजनक है.

Next Article

Exit mobile version