1990 के बाद पहली बार बिहार कृषि सेवा के तहत नियुक्ति, 417 अफसर होंगे बहाल
पटना: कृषि विभाग बिहार कृषि सेवा (वर्ग 2) के मूल कोटि के पदाधिकारियों की बहाली करने जा रहा है. विभाग ने बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीपीएससी को इसकी सूचना (अधियाचना) मंगलवार को भेज दी. बिहार कृषि सेवा के 417 खाली पड़े पदों में शष्य, अभियंत्रण, रसायन, पौधा संरक्षण व उद्यान समेत अन्य […]
पटना: कृषि विभाग बिहार कृषि सेवा (वर्ग 2) के मूल कोटि के पदाधिकारियों की बहाली करने जा रहा है. विभाग ने बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीपीएससी को इसकी सूचना (अधियाचना) मंगलवार को भेज दी.
बिहार कृषि सेवा के 417 खाली पड़े पदों में शष्य, अभियंत्रण, रसायन, पौधा संरक्षण व उद्यान समेत अन्य पद शामिल हैं. सेवा नियमावली तैयार कर कैबिनेट से मंजूरी ले ली गयी है. साथ ही रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है. सभी कोटियों पर बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा होगी. इसके लिए पाठ्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. बिहार कृषि सेवा के तहत पदाधिकारियों की इससे पहले 1990 में बहाली हुई थी. पदों की विस्तृत जानकारी और पाठ्यक्रम कृषि विभाग की वेबसाइट पर है.
गौरतलब है कि कृषि विभाग विभिन्न सेवाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए खासतौर से अभियान चला रहा है. इसी क्रम में आत्मा परियोजना के लिए तीन हजार पदों की संविदा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इनका ड्राफ्ट मेधा सूची का प्रकाशन किया जा चुका है.
1 नवंबर से अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुरू होगी. साथ ही नियोजन पत्र बांटने का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने आत्मा के परियोजना निदेशकों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एटीएम, बीटीएम और लेखापाल की बहाली से संबंधित अहम निर्देश जारी किये.