गांधी सेतु वन वे : दो बजे के बाद हाजीपुर से वाहन पटना नहीं आ सकेंगे

पटना: छठपूजा लेकर पटना से हाजीपुर जाने के क्रम में व्रतियों के लिए 29 अक्तूबर को 2 से शाम 5 बजे तक वन-वे की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान हाजीपुर से कोई भी वाहन पटना नहीं आ सकेंगे. इसके बाद अर्घ देकर लौटने के समय में शाम 5 बजे से 7 बजे तक वन-वे हो जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 1:43 AM

पटना: छठपूजा लेकर पटना से हाजीपुर जाने के क्रम में व्रतियों के लिए 29 अक्तूबर को 2 से शाम 5 बजे तक वन-वे की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान हाजीपुर से कोई भी वाहन पटना नहीं आ सकेंगे. इसके बाद अर्घ देकर लौटने के समय में शाम 5 बजे से 7 बजे तक वन-वे हो जायेगा. इस दौरान पटना से कोई भी वाहन हाजीपुर की ओर नहीं जा पायेंगे.

अगले दिन 30 अक्तूबर को छठ व्रतियों के हाजीपुर जाने के लिए भोर में 3 से 6 बजे तक और फिर पटना लौटने के क्रम में 6 से 8 बजे तक वन-वे की व्यवस्था रहेगी.

बिहटा-पटना मार्ग पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन दो दिन बंद : छठ व्रतियों की सुविधा के लिए दीदारगंज से पश्चिम व कोइलवर से पूरब राष्ट्रीय उच्च पथ व न्यू बाइ पास बिहटा पटना मार्ग पर 29 अक्तूबर को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक व 30 अक्तूबर को सुबह 2 से सुबह 7 बजे तक तमाम व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
व्यावसायिक वाहन व मिनी बस की व्यवस्था : नगर सेवा बस- स्टेशन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जानेवाली बस गांधी मैदान नहीं आयेगी. ये वाहन स्टेशन से ही अपने गंतव्य स्थल की ओर जायेगी. बड़े वाहनों के प्रवेश पर 29 अक्तूबर के सुबह 10 से 30 अक्तूबर के सुबह दस बजे तक प्रतिबंध रहेगा.
टेंपो व अन्य वाहन : पटना सिटी की ओर जानेवाली टेंपो गायघाट से दक्षिण मुड़ कर बिस्कोमान गोलंबर होते हुए पुरानी बाइ पास में आयेगी और गांधी मैदान से सिटी की ओर जानेवाले अन्य वाहन गांधी मैदान से एक्जीविशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइ पास, अगमकुआं से सिटी चौक तक जायेंगी. यदि कोई वाहन (छठ व्रती के वाहन को छोड़ कर) गायघाट से अशोक राजपथ में किसी कारणवश आ जाती है, तो गांधी चौक से लोअर रोड में डायवर्ट हो जायेगी. किसी भी स्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं आयेगी.
आज और कल : ऐसे होगी पटना शहर की यातायात व्यवस्था
छठपूजा को लेकर 29 अक्तूबर की दोपहर 12 से संध्या 7 बजे व 30 अक्तूबर को सुबह 2 से 7 बजे सुबह तक यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. सगुना मोड़ से दक्षिण या पूरब की ओर जानेवाले छठव्रतियों के छोटे वाहन आरा गोलंबर से दाहिने घूम कर पूरब की ओर आयेंगे और बड़े वाहन गोलंबर से शाहपुर की ओर चले जायेंगे. कोई भी वाहन आरा गोलंबर के पहले दानापुर बस स्टैंड जानेवाले संपर्क पथ से पूरब की ओर नहीं आयेगा. छठव्रतियों की वापसी के क्रम में सभी मार्गो से इनके वाहनों का परिचालन होगा.
गेट संख्या 93 घाट : इस घाट पर छठ व्रतियों के जाने के कारण आशियाना-दीघा रोड में बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. इस पथ पर आने-जानेवाले छठ व्रतियों के छोटे वाहन गेट संख्या 93 के अंदर पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे और फिर वहां से पैदल घाट की ओर जायेंगे.
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल तक की व्यवस्था : यह मार्ग बड़े वाहनों व ट्रैक्टर के लिए बंद रहेगा. सभी छोटे वाहन कुर्जी मोड़ अथवा राजापुर पुल घाट से सीधे घाट की ओर जाकर पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे और वहां से छठ व्रती व उनके परिजन पैदल ही घाट तक जायेंगे.
बोरिंग केनाल रोड : यह मार्ग बड़े वाहनों (बैलगाड़ी व ट्रैक्टर) के लिए प्रतिबंधित रहेगा. बोरिंग केनाल रोड से राजापुर पुल की ओर जानेवाले वाहन अशोक राजपथ में राजापुर पुल से बायें सीधे घाट तक चले जायेंगे तथा घाट पर निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे और वहां से ही छठ व्रती पैदल घाट तक जायेंगे.
कोतवाली से पुलिस लाइन रोड : यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगा. इस पर छठ व्रतियों को लेकर आनेवाले कार, जीप, टेंपो व रिक्शा अशोक राजपथ में आकर बायें बस घाट से होते हुए गांधी मैदान में वाहन पार्क कर कलेक्ट्रियेट घाट अथवा किसी अन्य घाट पर जायेंगे.
कारगिल चौक : एक्जीविशन रोड, फ्रेजर रोड व बारी पथ से आनेवाले सभी छोटे वाहन गांधी मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेंगे और यहां से पैदल ही छठघाट पर जाना होगा. कारगिल चौक से आगे किसी भी छोटे वाहन को अशोक राजपथ में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
अशोक राजपथ पर राजापुर पुल से दानापुर तक के घाट : अशोक राजपथ पर राजापुर पुल से दानापुर तक के घाट पर छठ व्रती को लेकर आनेवाले वाहनों की पार्किग की व्यवस्था पक्की सड़क से दक्षिणी फ्लैंक में मुख्य पथ को छोड़ कर की गयी है. कोई भी वाहन उत्तरी फ्लैंक में पार्क नहीं करेंगे.
पटना कॉलेज : सब्जी बाग मोड़, गोविंद मित्र रोड, मखनियां कुआं व खजांची रोड से आनेवाले सभी वाहन पटना कॉलेज के मैदान में पार्क करेंगे. छठ व्रतियों को वहां से पैदल ही घाट पर जाना होगा. कोई भी वाहन सब्जीबाग से कारगिल चौक की ओर और पटना कॉलेज से सायंस कॉलेज की ओर नहीं जायेंगे.
सायंस कॉलेज : एनी बेसेंट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन व अशोक राजपथ के पश्चिम से आनेवाले सभी वाहन सायंस कॉलेज में पार्क करेंगे और वहां से पैदल ही घाट की ओर जाने की इजाजत दी गयी है. किसी भी वाहन को एनआइटी मोड़ से आगे जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.
कलेक्ट्रियेट व महेंद्रू घाट पर पीपा पुल : पटना कलेक्ट्रियेट घाट पर दो पीपा पुल तथा महेंद्रू घाट पर दो पीपा पुल का निर्माण कराया गया है. यहां जाने के लिए वाहनों को गांधी मैदान में पार्क करना होगा और वहां से पैदल ही घाटों पर जाना होगा.
अदालत घाट : इस घाट को निरीक्षण के बाद खतरनाक पाया गया है और वहां तक पहुंचने के लिए संपर्क पथ भी संकरा है. इसलिए इस घाट पर न जाने का अनुरोध किया गया है.
बंका घाट की ओर जानेवाले वाहन : जिन छठ व्रतियों का वाहन बंका घाट की ओर जाना चाहेंगे उन्हें भिखारी ठाकुर पुल या मीठापुर पुल से करबिगहिया होते हुए पुरानी बाइ पास या न्यू बाइ पास से होते हुए बंका घाट की ओर जायेंगे.
गायघाट की ओर जानेवाले वाहन : कंकड़बाग इलाके से गायघाट की ओर जानेवाले वाहनों को धनुकी मोड़ से जाने और गंगा पुल होकर बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जाने की इजाजत दी गयी है. वाहनों की पार्किग की व्यवस्था पुल के नीचे की गयी है. यहां से ही छठ व्रती को पैदल घाट तक जाना होगा. किसी भी परिस्थिति में वाहनों को गायघाट जानेवाले मार्ग व अशोक राजपथ से उत्तर की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version