28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू के 167 नये मरीज मिले, मुजफ्फरपुर में एक और मरीज की मौत

राज्य स्वास्थ्य समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2023 में अब तक राज्य में डेंगू के करीब 4457 मरीज पाये गये हैं. डेंगू के 252 मरीज एम्स सहित 12 मेडिकल कॉलेजों में भर्ती हैं.

पटना. बिहार में रविवार को डेंगू के 167 नये मरीज पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 100 नये मरीज पाये गये. वहीं, भागलपुर जिले में 19, मुंगेर में 18, बांका 17 और बेगूसराय व सारण जिले में 15-15 नये मरीज पाये गये हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2023 में अब तक राज्य में डेंगू के करीब 4457 मरीज पाये गये हैं. डेंगू के 252 मरीज एम्स सहित 12 मेडिकल कॉलेजों में भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक 127 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. पटना में एम्स सहित के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 63 मरीज भर्ती हैं. विम्स पावापुरी में 21, एएनएमएमसीएच गया में 15 और एकेएमसीएएच मुजफ्फरपुर में 10 मरीज इलाजरत हैं.

मुजफ्फरपुर में डेंगू से एक और मरीज की हुई मौत

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बीच अब मौत भी होने लगी है. रविवार को निजी अस्पताल में डेंगू से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति एसके चौधरी शांति बिहार कॉलोनी, कांटी के रहने वाले थे. वे पिछले सात दिनों से अस्पताल में डेंगू का इलाज करा रहे थे. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. कहा कि डेंगू से यह जिले में दूसरी मौत हुई है. इससे पहले सरैया के रहने वाले महताब आलम की मौत हुई थी.

Also Read: बिहार: दरभंगा में दो दिनों की बारिश के बाद डूबा शहर, DMCH परिसर में घुसा पानी, देखें वीडियो..

पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि

इधर, एसकेएमसीएच में जांच के दौरान पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले हैं. उन्होंने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले के डेंगू के नये मरीज मिले हैं. इन सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल लेकर लैबोरेट्री में एलाइजा जांच के लिए भेजा जा रहा है. डेंगू के मरीज मिलने के साथ ही सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है जहां मरीज मिल रहे हैं, उनके घर के आसपास एक सौ घरों के इर्द-गिर्द फाॅगिंग करायी जा रही है.

दूसरे राज्यों से पहुंचे डेंगू पीड़ित सभी 87 मरीज

जिले में अबतक डेंगू से पीड़ित 87 मरीज मिले हैं, वे सभी दूसरे राज्यों से अपने-अपने घर आये हैं. एसकेएमसीएच में जांच के दौरान इनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इनसे ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली, तो डेंगू से पीड़ित लोगों ने बताया कि वे दूसरे राज्यों में काम करते हैं. तबीयत खराब होने पर अपने घर आये हैं. यहां चिकित्सक से दिखाने के बाद जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने कहा कि मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री से पता चल रहा है कि वे जहां काम कर रहे थे, वहीं उन्हें डेंगू हुआ है.

गया जिले में नौ और लोग मिले डेंगू ग्रसित

गया जिले के मगध मेडिकल में 46 लोगों की जांच में नौ की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में 16 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. भर्ती मरीजों में 12 डेंगू पॉजिटिव व चार संदिग्ध मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर इसके फैलाव को रोकने के लिए मच्छर मारने की दवा का छिड़काव के साथ फॉगिंग करायी जा रही है.

Also Read: आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण में अभी होगी और देरी, जानें कहां फंसा है जमीन अधिग्रहण का काम

मुंगेर में बढ़ रहे डेंगू के मामले, तीसरे दिन भी मिले 17 नये मरीज

मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. हाल यह है कि जहां सदर अस्पताल में प्रतिदिन 20 से 25 की संख्या में डेंगू के संदिग्ध मरीज इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं. वहीं प्रतिदिन एलाइजा जांच में भी 15 से अधिक डेंगू के कंफर्म मरीज पाये जा रहे हैं. रविवार को जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 17 मरीज पाये गये. जो तीसरी बार एक दिन में एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले मरीजों में सबसे अधिक है. जिसके बाद अबतक डेंगू संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 185 पहुंच गयी है. जबकि सदर अस्पताल में रविवार तक संदिग्ध और एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले मरीजों को मिलाकर कुल 68 मरीज इलाजरत हैं. इधर रविवार को एलाइजा जांच में डेंगू संक्रमित मिले 17 मरीजों में 8 मरीज ही इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुये. जबकि इस दौरान 4 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये. वहीं अबतक सदर अस्पताल में एलाइजा में पॉजिटिव मिले डेंगू के कुल 12 मरीज भर्ती हैं. जबकि शेष का इलाज निजी क्लीनिक या अस्पताल में चल रहा है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

मुंगेर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि रविवार तक सदर अस्पताल और प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में कुल 70 मरीज इलाजरत है. जिसमें लगभग सभी मरीजों की हालत पूरी तरह सामान्य है. कुछ मरीजों का प्लेटलेट्स कम हैं. जिसे ब्लड बैंक द्वारा प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं लगातार वैसे मरीज, जिनका प्लेटलेट्स काउंट सामान्य है या इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं. वैसे मरीजों को डिस्चार्ज कर घर में इलाजरत रहने को कहा जा रहा है.

बेगूसराय में डेंगू के पांच नये मरीजों मिले,प्रशासन अलर्ट

बेगूसराय में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. रविवार को डेंगू के पांच नये मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या 223 हो गयी है.वहीं सदर अस्पताल के साथ ही निजी क्लीनिकों में भी दर्जनों डेंगू के मरीज इलाजरत हैं. वहीं कई ऐसे भी मोहल्ले हैं जहाँ एक-एक घर में तीन-तीन डेंगू के मरीज हो गये हैं.यहाँ तक की दर्जनों ऐसे भी घर हैं जहां घर के सभी सदस्य डेंगू से पीड़ित हैं.डेंगू के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी से फलों के दामों में भी वृद्धि हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें