नीतीश कुमार हैं पार्टी के सर्वमान्य नेता : मांझी

खिजरसराय: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया में चल रही इस खबर को सिरे से खारिज किया है कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार और उनके बीच मतभेद पैदा हो गया है और जदयू दो गुटों में बंट गया है. मुख्यमंत्री छठ पर गुरुवार को अपने गांव महकार पहुंचे थे, जहां पार्टी के अपने कुछ करीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 6:11 AM

खिजरसराय: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया में चल रही इस खबर को सिरे से खारिज किया है कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार और उनके बीच मतभेद पैदा हो गया है और जदयू दो गुटों में बंट गया है. मुख्यमंत्री छठ पर गुरुवार को अपने गांव महकार पहुंचे थे, जहां पार्टी के अपने कुछ करीबी नेताओं से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में कहीं कोई विवाद नहीं है.

किसी का किसी से कोई मतभेद नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी. यह भी कि पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ही हैं.

उन्होंने अपने करीबी नेताओं से कहा कि नीतीश कुमार जहां संगठन देख रहे हैं, पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं, वहीं मैं सरकार चला रहा हूं. दोनों अपने-अपने हिस्से का काम बखूबी देख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि मैं अब एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहा हूं. मीडियावालों का काम है सवाल-जवाब करना. मैं अपना काम कर रहा हूं. वैसे, मीडिया में जदयू में विवाद को लेकर जो कुछ चल रहा है, उससे मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं.

Next Article

Exit mobile version