23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajgir: हाॅकी टूर्नामेंट के दौरान परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, 17 DSP संभालेंगे सुरक्षा की कमान 

Rajgir: 11 नवंबर से सीएम सिटी में खेले जाने वाले हाॅकी टूर्नामेंट के दौरान चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

तीसरी आंख से वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की गतिविधियों और भीड़ पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए खेल परिसर और हाॅकी स्टेडियम से लेकर शहर तक ढाई सौ से अधिक ड्रोन और बुलेट सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके अलावे ड्रोन कैमरा से भी भीड की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. चार स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह में वर्दीधारी पुलिस पदाधिकारी और जवानों के अलावा सिविल में भी पुलिस पदाधिकारी और जवान जगह-जगह तैनात किये जायेंगे.

एक दो या पांच नहीं पूरे 17 DSP संभालेंगे सुरक्षा की कमान 

टूर्नामेंट के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए आठ कंपनी पुलिस जवान जगह-जगह तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा सौ प्रशिक्षित यातायात पुलिस को तैनात किया जायेगा. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले के पांच डीएसपी की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक द्वारा टूर्नामेंट को लेकर की गयी है. 12 और डीएसपी की प्रतिनियुक्ति होनी है. उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों के वरीय प्रभार का दायित्व डीएसपी और पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी संभालेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 17 डीएसपी, 50 पुलिस निरीक्षक, 150 पुलिस अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक टूर्नामेंट के दौरान विधि व्यवस्था को संभालेंगे. 

250 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी

इनके अलावा आठ कंपनी पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे, जिसमें छह कंपनी बिहार पुलिस और दो कंपनी बिहार मलेट्री पुलिस के जवान हैं. डीएसपी ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान खेल परिसर से लेकर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न स्थलों पर 100 प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जायेगा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कि अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में करीब 100 और शहरी क्षेत्रों में 150 उच्च शक्ति के सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम आरंभ है.

धीरे-धीरे कड़ी होती जा रही राजगीर की सुरक्षा व्यवस्था

डीएसपी सिंह ने बताया कि राजगीर की सुरक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे कड़ी होती जा रही है. पुलिस गश्ती का चक्र पहले से बढ़ा गई है. चार पहिया वाहनों के अलावा बाइक और पैदल गश्ती लगातार की जा रही है. उत्तर -दक्षिण और पूरब- पश्चिम से आने वाले सभी वाहनों की बैरियर पर सघन चेकिंग की जा रही है. इस्लामपुर, हिसुआ, गिरियक और बिहारशरीफ से राजगीर आने वाली वाहनों की जगह-जगह सघन चेकिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 10 BPSC शिक्षिकाओं पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे कर रहे नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें