Corona Virus : पटना में एक नर्स समेत कोरोना के 17 नये मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या 46 पर पहुंची
Corona Virus : लोगों को कोरोना संक्रमण देखते हुए सतर्कता बरतनी होगी. मास्क, दो गज दूरी के साथ बार-बार हाथ धोना ही संक्रमण से बचाव का मुख्य उपाय है. ऐसे संक्रमण को लेकर किसी को विचलित होने की जरूरत नहीं है.
Corona Virus Update: पटना सहित बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में पटना में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें जिले के एक पीएचसी की नर्स शामिल हैं. जिले में कुल 4236 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 17 पॉजिटिव पाये गये. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में तीन मरीज मिले. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 46 पहुंच गयी है. वर्तमान में पटना एम्स के कोविड वार्ड में एक मरीज गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. बाकी सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
एनएमसीएच में वैशाली की दो महिलाएं मिलीं संक्रमित
एनएमसीएच में हुई जांच में वैशाली से आये दो महिलाओं के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को 239 सैम्पल की जांच हुई. इसमें वैशाली से आये 221 सैम्पल की जांच में दोनों महिला संक्रमित पायी गयीं, जबकि अस्पताल के 18 सैंपल की जांच हुई.
गया के दो लोगों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
पटना के साथ ही गया जिले में भी हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को शहर के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 10 हो गयी है. पहले के संक्रमितों में तीन मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. एक पॉजिटिव मरीज का इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है. बाकि, मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया गया है. एक्टिव मरीजों में आठ गया व दो जहानाबाद के संक्रमित शामिल हैं.
Also Read: Coronavirus In India: भारत में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले, केंद्र सरकार ने राज्यों की बैठक बुलाई
बच्चा व युवक स्वाइन फ्लू से संक्रमित
आरएमआरआइ पटना में गुरुवार को हुई जांच में एक वर्ष का बच्चा और एक युवक स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाये गये. दोनों मरीज पटना के हैं. संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि 10 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें अगमकुआं का एक वर्ष का बच्चा और रामकृष्णा नगर निवासी 27 वर्षीय युवक स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाये गये. संस्थान में अब तक 104 सैंपलों की जांच में स्वाइन फ्लू के 20 मरीज मिले हैं.