पटना . कोरोना काल के बाद पटना हाइकोर्ट में जमानत संबंधी 17 हजार से भी ज्यादा मामले लंबित हैं. लंबे समय तक इन मामलों पर सुनवाई हो पाना कठिन हो गया है.
फिलहाल, पटना हाइकोर्ट में जिसने पिछले साल जुलाई और अगस्त में केस फाइल किया था, अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हो पायी है. इसके कारण छोटे-छोटे मामले में फंसे हुए अभियुक्त भी लंबे समय से हाइकोर्ट में सुनवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
अभी पटना हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत संबंधी मामले को सुनवाई की प्रतीक्षा है, जबकि 7000 से भी ज्यादा नियमित जमानत के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं.
हाइकोर्ट के जज 45 केस से ज्यादा की सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं, हर दिन करीब तीन चार सौ के बीच नयी याचिका फाइल हो रही है.
Posted by Ashish Jha