22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए पिंक वाक

पटना: सोसाइटी ऑफ ऑन्कोलॉजी, बिहार व एम्स द्वारा आइएमए, गाइनोकोलॉजिस्ट सोसाइटी, कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी, रोटरी पटना मिड टाउन व अन्य के सहयोग से रविवार को स्तन कैंसर जागरूकता रैली पिंक वाक का आयोजन आइएमए हॉल से कारगिल चौक तक किया गया. रैली में करीब एक हजार डॉक्टरों व समाजसेवकों ने भाग लिया. इसमें टीवी स्टार […]

पटना: सोसाइटी ऑफ ऑन्कोलॉजी, बिहार व एम्स द्वारा आइएमए, गाइनोकोलॉजिस्ट सोसाइटी, कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी, रोटरी पटना मिड टाउन व अन्य के सहयोग से रविवार को स्तन कैंसर जागरूकता रैली पिंक वाक का आयोजन आइएमए हॉल से कारगिल चौक तक किया गया. रैली में करीब एक हजार डॉक्टरों व समाजसेवकों ने भाग लिया.

इसमें टीवी स्टार रतन राजपूत, डॉ एए हई व टीपी सिन्हा ने भी हिस्सा लिया. एम्स के कैंसर विभाग की एचओडी ने कहा कि स्तर कैंसर महिलाओं में नंबर वन कैंसर है. शहरों में यह बीमारी 20.25 प्रतिशत प्रतिशत है और गांवों में लगभग 15 प्रतिशत है. अभी 10 में से एक महिला में स्तन कैंसर होने की आशंका है, लेकिन 2020 तक चार में एक महिला ग्रसित होगी.

इस बीमारी का मुख्य कारण तंबाकू का प्रयोग, स्तनपान नहीं कराना, मासिक जल्दी आना और अधिक उम्र तक चलना, शराब, जंक फूड और 10 प्रतिशत लोगों में यह अनुवांशिक है. रैली में डॉ वीपी सिंह, डॉ आरएन सिंह, डॉ भदानी, डॉ रितेश, डॉ एस सरकार, डॉ आभा रानी सिन्हा, डॉ उषा डिडवानिया, डॉ एसके डिडवानिया, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ मनीषा सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ निनिता त्रिवेदी, डॉ शांति राय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें