समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने की मूसापुर पंचायत स्थित इंद्रनगर मुहल्ले में सेनसोरियम स्कूल की संचालिका सुनीता झा (55) का शव उनके ही बेडरूम में मिला. घटना का खुलासा तब हुआ, जब स्कूली बच्चे व शिक्षिका सोमवार की सुबह संचालिका के आवास पर पहुंचे. बच्चों व शिक्षिका ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. परिजनों के आने पर शव को कमरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. एसपी बाबू राम, एएसपी आनंद कुमार, मुफस्स्लि थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. बताया जाता है, स्कूल संचालिका के पति कृष्ण कुमार झा अधिवक्ता हैं.
वे मूल रूप से दलसिंहसराय थाने के शाहपुर पगड़ा गांव के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले दो वर्षो से सुनीता झा इंद्रनगर मोहल्ला स्थित अपने आवास में अकेली रहती थीं. पति कृष्ण कुमार झा गांव में रहते थे और वहीं से समस्तीपुर में कोर्ट कार्य का निष्पादन करते थे. पिछले दो वर्षो से सुनीता झा अपने आवास पर ही सेनसोरियम नाम से स्कूल का संचालन किया करती थीं. दीपावली के अवकाश के बाद तीन नवंबर को स्कूल खुलना था. परिजनों के अनुसार, छठ पर्व के नहाय-खाय के दिन सुनीता से परिजनों की बातचीत हुई थी. इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया. जब सोमवार को बच्चे शिक्षिका के साथ स्कूल पहुंचे, तो घटना का खुलासा हुआ.
बेसरा को किया गया सुरक्षित
परिजनों के मुताबिक मृतिका लो ब्लड प्रेशर की मरीज थी. नहाय-खाय के दिन महिला से वार्ता हुई थी. इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया. सोमवार को बच्चे जब पढ़ने पहुंचे तो महिला बेड पर मृत पायी गयी. पोस्टमार्टम के दौरान बेसरा को सुरक्षित कर लिया गया है. इसकी जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है. एफएसएल रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
राजेश कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना, समस्तीपुर