गांधी मैदान के चारों तरफ तोड़े जायेंगे डिवाइडर, और सुगम होगा सफर
गांधी मैदान के पास ट्रैफिक को वन-वे करने के बाद सड़क की चारों तरफ बने डिवाइडर को तोड़ दिया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. वन-वे लागू करने से पहले तीन दिनों तक रिहर्सल होगा. प्रयोग सफल होने के बाद डिवाइडर हटाये जायेंगे. ऐसा होने से सड़क और चौड़ी […]
गांधी मैदान के पास ट्रैफिक को वन-वे करने के बाद सड़क की चारों तरफ बने डिवाइडर को तोड़ दिया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. वन-वे लागू करने से पहले तीन दिनों तक रिहर्सल होगा. प्रयोग सफल होने के बाद डिवाइडर हटाये जायेंगे. ऐसा होने से सड़क और चौड़ी हो जायेगी और लोगों का सफर सुगम होगा.
हो रही तैयारी
ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास डीएसपी व सेक्टर प्रभारी के साथ इस प्लान का लागू करने से पहले इसकी बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं. हालांकि इस प्रयोग को बड़ा कदम माना जा रहा है और इसकी सफलता को लेकर अधिकारी पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वन-वे प्लान के बाद डिवाइडर को हटाया जायेगा. इसके फायदे यह है कि सड़क चौड़ी हो जायेगी और लेफ्ट चलने के लिए लोगों को पूरी सड़क मिलेगी. वन-वे प्लान के लागू होने पर जेपी गोलंबर, कारगिल चौक, मगध महिला कॉलेज सहित गांधी मैदान से जुड़ने वाले अन्य संपर्क मार्गो पर शुरुआती दौर में पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे. पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे और सभी छोटे-बड़े वाहनों को लेफ्ट से राइट मुड़ने से रोकेंगे. इस प्रयोग के साथ दुर्घटना पर भी लगाम लगने के कयास लगाये जा रहे हैं.