बिहार में कोरोना के 177 नये मामले, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार. पढ़ें बिहार की टॉप 5 खबरें
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 5247 तक पहुंच गयी है. सोमवार को 25 जिलों में 177 नये पॉजिटिव पाये गये. तो इधर, केंद्र सरकार ने बिहार को सौ वेंटिलेटर मुहैया करा दिया है. राज्य सरकार ने केंद्र से काेरोना संकट के शुरुआती समय में ही सौ वेंटिलेटर की मांग की थी. तो वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, कोसी व सीमांचल के करीब 20 हजार जदयू बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने 90,762 प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इस नियोजन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एनआइओएस से 18 महीने का डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. और इनसबसे इतर, आज से करीब 86 दिनों से बंद पड़े जू और शहर के सभी पार्क खुल जायेंगे. मॉर्निंग वॉकरों के लिए पार्कों के खुलने का समय सुबह 5:30 बजे से सुबह 10 बजे तक, जबकि सामान्य दर्शकों के लिए दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है. आज बिहार की टॉप 5 खबरों में इन्ही पर चर्चा होगी.
राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 5247 तक पहुंच गयी है. सोमवार को 25 जिलों में 177 नये पॉजिटिव पाये गये. वहीं, पिछले 24 घंटों में 137 मरीज ठीक होकर घर लौट गये. अब तक 2542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में एक लाख दो हजार 318 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 28 नये पॉजिटिव सीवान जिले में पाये गये.
इसके अलावा मधुबनी में 19, मुजफ्फरपुर में 13, रोहतास व मुंगेर में 11-11, बक्सर में 10, पटना व पूर्णिया में नौ-नौ, गया व सुपौल में छह-छह, वैशाली, बांका, पश्चिमी चंपारण, कटिहार, अररिया व नवादा में पांच-पांच, अरवल व शेखपुरा में चार-चार, समस्तीपुर, सहरसा, किशनगंज व भागलपुर में तीन-तीन, गोपालगंज व मधेपुरा में दो-दो और भोजपुर में एक नया मरीज मिला.
केंद्र सरकार ने बिहार को सौ वेंटिलेटर मुहैया करा दिया है. राज्य सरकार ने केंद्र से काेरोना संकट के शुरुआती समय में ही सौ वेंटिलेटर की मांग की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में वेंटिलेटर के नहीं मिलने की याद दिलायी थी. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सूबे के तीन कोविड स्पेशल अस्पतालों के अलावा मुजफ्फरपुर के पीकू अस्पताल और पावापुरी मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र सरकार से भेजा गया एक सौ वेंटिलेटर बिहार पहुंच चुका है.
उन्होंने बताया कि 30 और वेंटिलेटर राज्य सरकार ने अपनी पहल पर मंगाया है. इनमें से 15 वेंटिलेटरों को कोविड स्पेशल अस्पताल एनएमसीएच को दिया गया है. केंद्र सरकार से प्राप्त 20 वेंटिलेटर और राज्य सरकार द्वारा 15 वेंटिलेटर भी एनएमसीएच को दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर विभाग संभावित मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
वर्तमान में 28 केंद्रों तक जांच की सुविधा बढ़ा दी गयी है. 20 जून तक दस हजार जांच की क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा.इसके लिए राज्य के हर जिले में 15 जून तक जांच की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जांच में तेजी आये और स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट भी प्राप्त हो सके.
शिक्षा विभाग ने 90,762 प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए नया शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया. इस नियोजन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एनआइओएस से 18 महीने का डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, इन अभ्यर्थियों का टीइटी या सीटीइटी पास होना अनिवार्य है. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक छठे चरण की इस प्राथमिक शिक्षक नियोजन में 31 अगस्त तक नियोजन पत्र बांट देना है.
यह संशोधित शेड्यूल इस साल 21 जनवरी को पटना हाइकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के पालन में जारी किया गया है. अपने आदेश में पटना हाइकोर्ट ने 18 महीने का डीएलएड करने वालों को शिक्षक नियाेजन के लिए पात्र माना था और उन्हें नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया था. इसके बाद शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से इस पर मार्गदर्शन मांगा था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, कोसी व सीमांचल के करीब 20 हजार जदयू बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. सोमवार को सुपौल, सहरसा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और दरभंगा जिलों के बूथ लेवल जमीनी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार की तरह बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार नहीं होने वाला है. गांव की जनता से आप ही संवाद करेंगे. इसलिए कोरोना के इस संकट काल में सरकार ने जो भी सुविधाएं लोगों को मुहैया करायी हैं, इसकी जानकारी उन्हें जाकर बताएं.
करीब 86 दिनों से बंद पड़े जू और शहर के सभी पार्क मंगलवार से खुल जायेंगे. मॉर्निंग वॉकरों के लिए पार्कों के खुलने का समय सुबह 5:30 बजे से सुबह 10 बजे तक, जबकि सामान्य दर्शकों के लिए दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कहा कि पार्क प्रशासन इस दौरान सभी अपने अधीनस्थ पार्कों में नियमित रूप से सेनेटाइज करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पार्क के काम करने वाले सभी कर्मियों को भारत, सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि उपलब्ध करायेंगे.
सभी कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी जायेगी. पार्कों में आने वाले दर्शकों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गयी है. पार्क प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जायेगी. पार्क घूमने के दौरान किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर उनको दंड स्वरूप जुर्माना देना होगा
Posted by : Pritish Sahay