पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर संपर्क यात्रा पर निकल गये. गुरुवार को वह इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के बेतिया से करेंगे. वहां जदयू के राजनीतिक सम्मेलन में बूथ, ग्रामीण स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड व जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बेतिया रवाना होने से पहले पटना में उन्होंने कहा कि संपर्क यात्रा के पहले चरण में मैं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करूंगा. इसमें बूथ से लेकर जिला स्तर तक के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की विचारधाराओं पर चर्चा होगी.
साथ ही देश की राजनीति और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि आनेवाली चुनौतियों का हमें डट कर मुकाबला करेंगे. न्याय के साथ बिहार का विकास करना और बिहार नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करे, यही हमारा लक्ष्य है. अपनी तैयारियों को हम आगे कैसे बढ़ाएं, चुनौतियों का सामना कैसे करें, साथियों से इस पर चर्चा की जायेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि 18 सितंबर से शुरू हुआ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद सफल रहा है. पहले चरण के बाद दूसरे चरण की संपर्क यात्रा होगी. इसमें आम सभाएं और रैलियां होंगी.
पहले कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और चुनौतियों के बारे में बता दिया जायेगा, उसके बाद दूसरे चरण में होनेवाली आम सभाओं व रैलियों में लोगों को संपर्क कर सभाओं व रैलियों में लाने की जिम्मेदारी दी जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर 12 बजे बेतिया में और ढाई बजे मोतिहारी में पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन में शामिल होंगे. नीतीश कुमार के साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और विधान पार्षद ललन सर्राफ भी संपर्क यात्रा पर गये हैं. नीतीश कुमार के रवाना होने से पहले कई मंत्री, विधान पार्षद, नेता-कार्यकर्ता उनके आवास पहुंच कर यात्रा के लिए शुभकामना दी.
संपर्क यात्रा में अफसरों का शामिल होना गलत : मंगल
पटना. कांग्रेस के पूर्व सांसद अनिल यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सदस्यता दी. जदयू के वैशाली के प्रमुख नेता और महासचिव राजेश सिंह और मधुबनी के फुलपरास से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चंद्रवीर कामत भी भाजपा में शामिल हो गये. मंगल ने कहा कि नीतीश अब सिर्फ एक एमएलसी हैं, लेकिन उनकी यात्रा के दौरान डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी शामिल होते हैं. संपर्क यात्रा में किसी अधिकारी को शामिल होने को भाजपा गंभीरता से लेगी. कोई अधिकारी उत्साह में ऐसा न करें. डीजीपी व मुख्य सचिव से संपर्क यात्रा में अधिकारियों के शामिल होने से रोकने की उन्होंने मांग की.