17th Bhojpuri Film Awards: 21 जनवरी को मुंबई में होगा भव्य आयोजन, जानें इसमें क्या है खास…

भोजपुरी फिल्म अवार्ड में भोजपुरी सिने दुनिया की सुपर स्टारों का एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस होंगे. लटके झटके और ठुमके इस अवॉर्ड शो की शाम को यादगार बनायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 2:25 PM

17th Bhojpuri Film Awards. भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ट अवार्ड समारोह ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण को प्रसिद्ध फिल्म ट्रेडिंग और आईटी कंपनी आई ईव एरा करेगी. इस अवार्ड का भव्य आयोजन इस बार मायानगरी मुंबई में 21 जनवरी को होगा. इसकी जानकारी आज आईवीरा के प्रमुख अशोक प्रसाद अभिषेक ने दी. उन्होंने बताया कि आईवीरा प्रेजेंट ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण का भव्य आयोजन मुंबई के अथरवा कॉलेज में होगा, जहां फिल्मों सितारों का महाकुंभ लगने वाला है.

उन्होंने बताया कि यह एक निष्पक्ष अवॉर्ड शोहै, जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है. इस अवॉर्ड शो में भोजपुरी फिल्म से लेकर इससे जुड़े तमाम लोगों को विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे. अशोक प्रसाद अभिषेक ने बताया कि आई ईव एरा ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण में अवॉर्ड के अलावा मुख्य आकर्षण होगा, भोजपुरी सिने दुनिया की सुपर स्टार का एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस, जिसमें लगने वाले लटके झटके और ठुमके इस अवॉर्ड शो की शाम को यादगार बनाने वाले होंगे. उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री आज कल काफी ग्रो कर रही है. ऐसे में यहाँ काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया है. यह बेहद खास होने वाला है. आयोजक से लेकर इसमें शिरकत करने वाले सभी सितारे आई ईव एरा ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि फिलवक्त अवार्ड शो को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. फिल्मों का चयन से लेकर सबों के योगदान को शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस अवॉर्ड शो की शाम को खास बनाने के हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसके बाद मैं इतना कह सकता हूँ कि जब 21 जनवरी को अथरवा कॉलेज में फिल्मी सितारे जमीन पर उतरेंगे, तब होगा खूब धमाल और मस्ती मनोरंजन.

Next Article

Exit mobile version