नवादा में फर्जी सार्टिफिकेट पर बहाल 18 शिक्षक हुए बर्खास्त, जिले में 300 से अधिक शिक्षक निगरानी के रडार पर

Bihar News निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में 18 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 2:15 PM
an image

Bihar News: फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का डंडा चला है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में 18 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही उनके द्वारा अब तक लिये गये कुल वेतन को भी वापस करने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी और स्थापना डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता गया प्रक्षेत्र लाल मोहम्मद की ओर से जांच के बाद दी गयी रिपोर्ट के अनुसार सभी संबंधित थाना क्षेत्र में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

नारदीगंज थाना क्षेत्र में कांड संख्या 267/21 दर्ज कराते हुए प्रखंड क्षेत्र के नौ शिक्षक, मेसकौर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 549/21 दर्ज कर एक शिक्षिका, सिरदला थाना कांड संख्या 545/21 दर्ज करा कर तीन शिक्षकों, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 287/21 दर्ज करा कर चार शिक्षक और सीतामढ़ी थाना कांड संख्या 380/21 दर्ज करा कर एक शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

साथ ही इन्हें बर्खास्त कर अब तक लिये गये कुल वेतन को भी वापस करने का आदेश दिया गया है.जानकारी के अनुसार, जिले के लगभग 300 से अधिक शिक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के रडार पर हैं. जल्द ही इनके प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर कार्रवाई करने की संभावना है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Exit mobile version