पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज अपने प्रधानमंत्री न बन पाने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनने का कोई दुख नहीं है. मुझे सभी दलों से जो सम्मान मिला वही मेरे लिए काफी है और मैं इससे अभीभूत हूं.
आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने का मुझे कोई दुख नहीं है. मुझे संसद में जो स्थान मिला और सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जो सम्मान मिला वह काफी है. इस सम्मान से मैं अभीभूत हूं. यह प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा है.’’ 87 वर्षीय वरिष्ठ नेता यहां पूर्व आईपीएस अधिकारी जे. के. सिन्हा द्वारा संचालित एक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने आए थे. यह विद्यालय मुसहर समुदाय के बालक-बालिकाओं के लिए है जो बिहार के सबसे पिछडे समुदायों में आता है.