अनंत सिंह ने बिल्डर को उठाया डेढ़ घंटा घुमाया, थाने में छोड़ा

पटना/बिहटा: मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह व उनके सहयोगियों ने शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह को उसके घर से उठा लिया. आधा दर्जन लक्जरी गाड़ियों के साथ पहुंचे विधायक और उनके लोग जब उसे लेकर निकलने लगे, तो गांव में अपहरण की सूचना फैल गयी. ग्रामीण विरोध पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 2:25 AM

पटना/बिहटा: मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह व उनके सहयोगियों ने शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह को उसके घर से उठा लिया. आधा दर्जन लक्जरी गाड़ियों के साथ पहुंचे विधायक और उनके लोग जब उसे लेकर निकलने लगे, तो गांव में अपहरण की सूचना फैल गयी.

ग्रामीण विरोध पर उतर आये. ग्रामीणों से घिर कर विधायक के कुछ सहयोगी अपनी स्कॉर्पियो मौके पर ही छोड़ कर भाग गये, जिसे ग्रामीणों ने फूंक दिया. वहीं, घटना के विरोध में बिहटा-खगौल मार्ग आधे घंटे तक जाम रहा. उधर, पुलिस ने मामले को पलटते हुए कहा कि विधायक ने अपहरण नहीं किया, बल्कि हमने खुद आरोपित को पकड़ा है. इसके थोड़ी देर बाद विधायक ने अपने आवास पर पुलिस के दावे को गलत ठहराते हुए कहा कि हमने ही राजू को उठा कर पुलिस को सौंपा है.

डेढ़ घंटा बाद थाना लाया

विशुनपुरा-बाजिदपुर गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब विधायक अनंत सिंह और उनके लोग आधा दर्जन लक्जरी गाड़ियों के साथ राजू सिंह के घर गये. उन्होंने राजू सिंह को घर से उठाया और गाड़ी में बैठा कर वहां से निकलने लगे. इस बीच राजू के भतीजे राहुल ने अपहरण होने की बात कही. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. वह विरोध करने लगे. मामला बिगड़ता देख विधायक अनंत सिंह के एक साथी ने अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़ दी और दूसरी गाड़ी से राजू को लेकर सभी निकल गये. डेढ़ घंटे तक अपने कब्जे में रखने के बाद विधायक के लोग राजू सिंह को लेकर शास्त्री नगर थाना आये. थाने में पहले से एसएसपी जितेंद्र राणा पहुंचे हुए थे और दो सेक्शन आरएएफ व भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. थाने में राजू सिंह के साथ मौजूद विधायक के आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की गयी. इस बीच विधायक भी थाना पहुंचे. थाने का गेट बंद कर दिया गया. अंदर करीब आधे घंटे तक पुलिस अधिकारी, विधायक,बिल्डर राजू सिंह के बीच वार्ता हुई. विधायक ने अपने 4.69 करोड़ रुपये के बारे में राजू सिंह से बात की और फिर अपने आवास के लिए निकल गये. शाम 3:30 बजे तक थाने पर हाइ प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा. देर शाम विधायक के लोगों को छोड़ दिया गया.

आधा घंटा जाम रहा बिहटा-खगौल मार्ग

उधर, राजू सिंह को उठाये जाने के विरोध में बाजिदपुर के लोगों ने पहले मौके पर छोड़ी गयी स्कॉर्पियो फूंक दी और फिर बिहटा-खगौल मार्ग को जाम कर दिया. पूरी घटना की सूचना बिहटा पुलिस को मिल चुकी थी. थानाध्यक्ष शंभु यादव दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से सड़क खाली करने का अनुरोध किया. थानेदार ने ग्रामीणों को बताया कि राजू सिंह पुलिस के कब्जे में है. उनके साथ के लोग भी शास्त्री नगर थाने में हैं, तब करीब आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क खाली की.

राजू के खिलाफ गौरीचक में जमीन कब्जा करने का आरोप

राजू सिंह के भतीजे राहुल ने विधायक व उनके लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि राजू सिंह को गौरीचक में जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मार्च, 2014 में गौरीचक के रामगंज में रवींद्र सिन्हा की आठ कट्ठे जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद बिना रजिस्ट्री कराये राजू सिंह ने उस कब्जा कर लिया था. इसको लेकर गबन व जालसाजी का मामला दर्ज है. इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया था. इसके अलावा उस पर आठ और मामले दर्ज हैं.

उठते सवाल

विधायकों को किसी आरोपित को पकड़ने का क्या कानूनी अधिकार है?

जब विधायक खुद कह रहे हैं कि हमने राजू सिंह उसके घर से पकड़ा, तो पुलिस कानून हाथ में लेने पर कार्रवाई करेंगी ?

डेढ़ घंटे तक आरोपित विधायक व उनके लोगों के कब्जे में रहा, उस समय पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस एवं विधायक के बयान अलग-अलग क्यों?

कब-क्या हुआ

12.00 बजे : विधायक अनंत सिंह बिहटा की तरफ जमीन देखने गये थे

12.15 बजे : बिल्डर राजू के घर पर आने की सूचना मिली

12.30 बजे : विधायक बाजिदपुर स्थित राजू के घर पहुंचे, राजू को उठाया

12.50 बजे : राजू सिंह के घर के पास मौजूद स्कॉर्पियों फूंक दी गयी

1.10 बजे : ग्रामीणों ने बिहटा-खगौल मार्ग को जाम किया

1.50 बजे : राजू व विधायक के लोगों के शास्त्री नगर थाना पहुंचने की सूचना

2.00 बजे : विधायक के लोग राजू को लेकर शास्त्री नगर थाना पहुंचे

2.20 बजे : विधायक अनंत सिंह शास्त्री नगर थाने पहुंचे, रुपये का हिसाब-किताब किया

2.50 बजे : विधायक अनंत सिंह थाने से वापस अपने आवास चले गये

3.30 बजे : मीडियाकर्मियों को शास्त्री नगर थाने में एसएसपी ने घटनाक्रम के बारे में अपना बयान दिया

एसएसपी का ‘सच’

राजू सिंह के खिलाफ दिल्ली में यौनशोषण सहित पटना के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसलिए उसके अपहरण का सवाल ही नहीं उठता. राजू सिंह को पुलिस ने खुद चेज करके पकड़ा है. राजू के साथ छह लोग पकड़े गये, उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

जितेंद्र राणा, एसएसपी

विधायक की बात

मैं अपने लोगों के साथ बिहटा की तरफ गया हुआ था. इस दौरान पता चला कि राजू दिल्ली से आया हुआ है, इसलिए मैं और मेरे लोग उसके घर पहुंचे और उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. राजू पर 4.69 करोड़ मेरा बकाया है, उससे हिसाब-किताब करना था. इसलिए थाना गया.

अनंत सिंह,जदयू विधायक, मोकामा

Next Article

Exit mobile version