नहीं थम रहा है डेंगू का कहर, एक की मौत 11 नये मरीज मिले
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र में स्थित आलमगंज पीरवैस मार्केट में रहने वाले मो फरीद का 20 वर्षीय पुत्र मोअज्जम रहमान की मौत तेज बुखार की चपेट में आने से हो गयी. परिजनों ने डेंगू से मौत की आशंका जतायी है. इतना नहीं बीमारी की चपेट में मृतक के दो भाई फोरम रहमानी व मोज्जमिल […]
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र में स्थित आलमगंज पीरवैस मार्केट में रहने वाले मो फरीद का 20 वर्षीय पुत्र मोअज्जम रहमान की मौत तेज बुखार की चपेट में आने से हो गयी.
परिजनों ने डेंगू से मौत की आशंका जतायी है. इतना नहीं बीमारी की चपेट में मृतक के दो भाई फोरम रहमानी व मोज्जमिल रहमानी भी हैं. परिजनों ने बताया कि मोअज्जम रहमान तीन दिनों पूर्व बीमारी की चपेट में आया था. चिकित्सकीय परामर्श के साथ तेज बुखार के कारण इलाज घर पर चल रहा था. परिजनों के मुताबिक चिकित्सक ने भी मौत की वजह डेंगू ही बताया है.
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि तेज बुखार की बीमारी से कॉलोनी के आधा दर्जन लोग चपेट में हैं. हालांकि, अभी तक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीमार मरीजों में डेंगू है. अधिकतर का इलाज निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. कुछ मरीज घर पर ही चिकित्सक परार्मश के साथ उपचार करा रहे हैं. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बीमारी की चपेट में एक सप्ताह के अंदर लोग आये हैं. हालांकि बीमार लोगों में जो भी लक्षण मिले है, उसमें मरीज की जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा कि वे डेंगू पीड़ित है या नहीं.
जलजमाव व गंदगी है मूल वजह
त्रिपोलिया व पीरवैस के साथ आसपास के मुहल्लों में कायम गंदगी ही बीमारी की मूल वजह है क्योंकि इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. डेंगू की बीमारी से हुई मौत के बाद मुहल्ले के लोगों का निगम लापरवाही के प्रति लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोग गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन चलाने की चेतावनी भी लोगों ने दी है.