कोहरे में ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेलवे की तैयारी, धुंध छांटने के लिए लगेंगे डिवाइस

पटना: सर्दी में घने कोहरे के कारण अक्सर ट्रेन हादसे होते रहते हैं. लेकिन इस बार कोहरा रेल सफर में रोड़ा नहीं बनेगा और हादसे पर भी लगाम लगेगी. ठंड में यात्रियों को सुरक्षित सफर मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल ने ट्रेन चालकों को जीपीएस युक्त फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराया है. इनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 2:00 AM

पटना: सर्दी में घने कोहरे के कारण अक्सर ट्रेन हादसे होते रहते हैं. लेकिन इस बार कोहरा रेल सफर में रोड़ा नहीं बनेगा और हादसे पर भी लगाम लगेगी. ठंड में यात्रियों को सुरक्षित सफर मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल ने ट्रेन चालकों को जीपीएस युक्त फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराया है. इनमें से दानापुर मंडल को 160 और पटना जंकशन को दस डिवाइस दिये गये हैं.

रेलवे बोर्ड ने कोहरे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिये हैं. बोर्ड ने जारी अपने परिपत्र में कहा है कि शॉर्ट कट विधि से ट्रेन ऑपरेशन बिल्कुल नहीं किया जाये. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे की ओर यात्रियों को सुरक्षित सफर मुहैया कराने व परिचालन दुरुस्त किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चलायी जा रही है.

क्या करेगा डिवाइस

फॉग सेफ डिवाइस घने कोहरे के बावजूद क्रॉसिंग, रेल पुल और सिग्नल का नाम और नंबर उनकी पूरी स्थिति की सही जानकारी ड्राइवर को पहले ही उपलब्ध करा देगा. यह भी पता चल सकेगा कि ट्रैक पर कहां किस जगह कॉशन लगा है. किस जगह कितनी रफ्तार से ट्रेन चलानी है. डिवाइस से इंजन के अंदर स्क्रीन पर ड्राइवरों को सिग्नल की लोकेशन दिखायी देगी. सिग्नल से पांच सौ मीटर पहले डिवाइस की बीप बजेगी और ड्राइवरों को अलर्ट करेगी.

इनमें लगेंगे डिवाइस

पटना जंकशन से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति, पटना सिकंदराबाद, राजधानी एक्सप्रेस, पटना मथुरा, दानापुर हावड़ा सहित दस ट्रेनों में डिवाइस लगाये जा रहे हैं. साथ ही सभी प्रमुख ट्रेनों में डिवाइस मुहैया करायी जा रही है. जिसकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. वहीं, जंकशन से जाने वाली सभी सवारी गाड़ी और मालगाड़ी फिलहाल इसके लिए दानापुर मंडल के सभी स्टेशनों को पटाखों का वितरण कर रहा है. इस बार ढाई लाख पटाखे वितरण किये जायेंगे.

इस बार प्रमुख ट्रेनों में जहां फाग सेफ डिवाइस लगाये जा रहे हैं, वहीं सवारी गाड़ी ओर मालगाड़ी के लिए पटाखों का इंतजाम किया गया है.

अरविंद कुमार रजक, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

Next Article

Exit mobile version