पति ने पत्नी के प्रेमी की दोनों आखें फोड़ीं

मुरलीगंज (मधेपुरा): जिले के मुरलीगंज प्रखंड में पति ने पत्नी के प्रेमी की दोनों आंख फोड़ दीं. यह घटनारघुनाथपुर पंचायत के भेलाही गांव वार्ड छह निवासी अजय कुमार के साथ घटी है. इस बाबत पीड़ित के भाई ललटु यादव ने थाने में आवेदन देकर भाई की आंख फोड़ देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 1:20 AM

मुरलीगंज (मधेपुरा): जिले के मुरलीगंज प्रखंड में पति ने पत्नी के प्रेमी की दोनों आंख फोड़ दीं. यह घटनारघुनाथपुर पंचायत के भेलाही गांव वार्ड छह निवासी अजय कुमार के साथ घटी है. इस बाबत पीड़ित के भाई ललटु यादव ने थाने में आवेदन देकर भाई की आंख फोड़ देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी.

पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मेरे पति शनिवार को अपने बीमार घोड़े की दवा लेने कोल्हायपट्टी चौक जा रहे थे. इस दौरान पूर्व के प्रतिशोध में नागो यादव, अशोक यादव, ललित यादव एवं संतोष यादव द्वारा जबरन पकड़ कर मारपीट करते हुए नुकीले हथियार से अजय कुमार का दोनों आंख फोड़ दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, अजय कुमार का अशोक यादव के पत्नी वंदना देवी के साथ 2011 प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर अजय कुमार एवं अशोक यादव के बीच दुश्मनी बढ़ गयी थी. अशोक यादव बदला लेने के लिए तीन साल से मौके की तलाश कर रहा था.

गौरतलब है कि अजय कुमार पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. जहां अजय को दो अबोध बच्चे एक लड़का व एक लड़की भी है. मासूम बच्चों की पर परवरिश की चिंता अजय की पत्नी को सता रही है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने अपने दल-बल के साथ घटना पर पहुंचे.

मुख्य आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपित नागो यादव एवं उनके पुत्र अशोक यादव को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया और बेहोश पड़े अजय कुमार को पीएचसी मुरलीगंज में भरती कराया. लेकिन, वहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि अजय के भाई ललटु के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मंडल कारा भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version