नन्द किशोर ने नीतीश की संपर्क यात्रा को नमो निंदा यात्रा करार दिया
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने नरेंद्र मोदी की निंदा यात्रा करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा , नीतीश की भाषा भी अभद्र हो गयी है. नंदकिशोर ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीतीश […]
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने नरेंद्र मोदी की निंदा यात्रा करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा , नीतीश की भाषा भी अभद्र हो गयी है.
नंदकिशोर ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीतीश की संपर्क यात्रा पर प्रहार किया उन्होंने दावा किया कि नीतीश के पास कहने के लिये कोई सकारात्मक बात नहीं रह गई है. बेतिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लेकर अपनी संपर्क यात्रा पर निकले नीतीश ने अपनी यात्रा के दौरान सच और शालीनता से दूरी बना ली है.नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि अपनी इस यात्रा के चार दिनों में नीतीश को मिली ठंडी प्रतिक्रिया से तिलमिला कर वह केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
यादव ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार को यात्रा के दौरान नमो निंदा और गलतबयानी की जगह अपनी पार्टी की उपलब्धियां जनता को बतानी चाहिये थी. सच तो यह है कि भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद से राज्य सरकार के पास बताने के लिये अपना कुछ बचा नहीं है.’’ नंदकिशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि बिहार में पिछले 17 महीनों में विकास ठप होने और अपराध बढने के अलावा क्या हुआ है, एक पैसे का भी नया निवेश क्यों नहीं हो सका.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश ने नैतिकता के नाम पर पद से इस्तीफा दिया लेकिन अपना उत्तराधिकारी चुनने में योग्यता के बजाये वोट बैंक पर नजर रखकर उन्होंने किस नैतिकता का निर्वाह किया? नंदकिशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने 25 नवम्बर को सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की है. भाजपा उम्मीद करती है कि रिपोर्ट कार्ड में गठबंधन सरकार के कामकाज की किसी उपलब्धि को अपने नाम नहीं करने की नैतिकता का ध्यान अवश्य रखा जायेगा.