गरीबों की कमाई हड़पनेवाली नॉन बैंकिंग पर कसा शिकंजा, पीएसीएल के कार्यालय सील

पटना: लोगों को झांसा देकर उनकी कमाई हड़पने वाली चिट फंड कंपनी पीएसीएल (पर्ल एग्रो टेक कॉरपोरेशन लिमिटेड) के राज्य भर में फैले जाल को तोड़ दिया गया है. तीसरे दिन भोजपुर जिले में कंपनी के कार्यालय में छापेमारी जारी रही. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने विशेष टीम का गठन कर दो दिनों तक 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 2:39 AM

पटना: लोगों को झांसा देकर उनकी कमाई हड़पने वाली चिट फंड कंपनी पीएसीएल (पर्ल एग्रो टेक कॉरपोरेशन लिमिटेड) के राज्य भर में फैले जाल को तोड़ दिया गया है. तीसरे दिन भोजपुर जिले में कंपनी के कार्यालय में छापेमारी जारी रही. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने विशेष टीम का गठन कर दो दिनों तक 10 जिलों में अभियान चला कर जोरदार कार्रवाई की है. इन सभी जिलों में पीएसीएल के कार्यालयों को सील कर दिया गया है.

जिन 10 जिलों में कार्रवाई की गई है, उनमें पटना, सीवान, भोजपुर, पूर्णिया, छपरा, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा व सासाराम शामिल हैं. इन जिला कार्यालयों से 20 लाख 39 हजार नकदी, 54 कंप्यूटर के अलावा अन्य कई कागजात बरामद किये गये हैं. साथ ही कंपनी के 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ कर ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी एकत्र की जा रही है. सभी जिलों में अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें कंपनी के नौ निदेशक सह प्रमोटर समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है.

अब सरगना को पकड़ने की तैयारी : कंपनी के प्रमुख सरगना को पकड़ने की रणनीति तैयार की जा रही है. इओयू पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बिहार के कितने लोगों को इस एनबीसी ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है. यहां से कितने रुपये की अवैध रूप से उगाही की है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी पीएसीएल के कार्यालय के होने का पता लगाया जा रहा है. जानकारी मिलने पर उन जिलों में कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा इओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी एसपी को ऐसे एनबीसी के बारे में पता लगाने को कहा है. यह पता लगाने के लिए कहा है कि कौन-कौन से जिलों में बिना डीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराये ऐसे फर्जी एनबीसी चल रहे हैं.

निवेश से पहले कर लें जांच

किसी भी एनबीसी या चिट फंड कंपनी में निवेश करने से पहले सेबी की वेबसाइट पर ब्लैकलिस्टेड कंपनियों की सूची में संबंधित कंपनी के नाम की जांच कर लें. इसके बाद ही निवेश करें. इसके लिए सेबी के टॉल फ्री नंबर पर भी कंपनी के फर्जी होने संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

टॉल फ्री नंबर : 800227575 व18002667575

Next Article

Exit mobile version