भीड़ ने एनटीपीसी के अतिथि गृह पर हमला किया
डेहरी-आन-सोन: एनटीपीसी की बस की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने अतिथि गृह पर हमला बोल दिया. भीड़ ने दस वाहनों में आग लगा दी और अन्य सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर की है जहां एक छात्र […]
डेहरी-आन-सोन: एनटीपीसी की बस की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने अतिथि गृह पर हमला बोल दिया. भीड़ ने दस वाहनों में आग लगा दी और अन्य सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर की है जहां एक छात्र की मौत के बाद भीड़ हिंसक हो गयी. हिंसा पर उतारु भीड को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिससे करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
भीड ने अतिथि गृह परिसर में रह रहे एनटीपीसी के एक कर्मी के परिजनों पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे विफल कर दिया. इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.
रोहतास के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि एनटीपीसी की एक बस की चपेट में आकर एक साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे छात्रों में से रजनीश कुमार (9) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा उसका बडा भाई कृष्ण कुमार (12) गंभीर रुप से घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनटीपीसी की दो बसों में आग लगा दी और उसके अतिथि गृह पहुंचकर वहां मौजूद आठ कार और एसयूवी को आग के हवाले कर दिया तथा जेनरेटर और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.